scorecardresearch

तुर्की पोर्ट पर माल उतारते वक्त बड़ा हादसा, डूबा जहाज, कैमरे में कैद हुई घटना

Egyptian Ship Sinks: जहाज से ईंधन को पूरी तरह से बाहर निकालने के साथ ही सभी सामानों को बाहर निकालने का भी काम चल रहा है, ताकि जहाज को फिर से ऑपरेशनल बनाया जा सके।

ship sink| egypt| turkey
तुर्की बंदरगाह पर मिस्र का जहाज डूबा (Photo Source- @denizcilikgm)

Egyptian Ship Sinks at Turkey Port: मिस्र (Egypt) का एक कटेंनरों से लदा बड़ा मालवाहक जहाज शनिवार रात तुर्की (Turkey) के इस्केंडरम बंदरगाह पर पलट गया। जहाज 17 सितंबर 2022 को तुर्की के मेर्सिन से इस्केंडरम पहुंचा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सी ईगल नाम के इस जहाज को डूबते हुए देखा जा सकता है।

अनलोडिंग करते समय पलटा जहाज: अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के अनुसार, यह जहाज तुर्की के इस्केंडरम बंदरगाह पर डॉक किया गया था और घटना के समय अनलोडिंग की प्रक्रिया चल रही थी। इस बीच जहाज के पलटने से उस पर लदे कई कंटेनर समुद्र में डूब गए। ट्रेडविंड्स (TradeWinds) वेबसाइट के अनुसार, यह जहाज़ तुर्की के इस्केंडरम पोर्ट पर खड़ा था और उससे माल उतारा जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। यह मालवाहक जहाज़ 1984 में बना था।

चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित: घटना के वीडियो से पता चलता है कि एक पोर्ट लिफ्ट ट्रक कंटेनर को उतार रहा था। जब 3120 DWT मालवाहक जहाज पलट गया। सीटी की आवाज सुनकर जहाज के पास खड़े लोग तुरंत वहां से हट गए। देखते ही देखते जहाज पानी में डूब गया, जिससे चालक दल के सदस्य और माल उतारने वाले लोग सकते में आ गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

दुर्घटना के बाद तुर्की के ट्रांसपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि 24 कंटेनर इस दौरान जहाज़ से खोए हैं और हल्का तेल रिसाव भी हुआ है। राहत की बात यह रही कि चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे और किसी को चोट नहीं पहुंची।

घटना की जांच के आदेश: मीडिया समूह जी कैप्टन के अनुसार, “सरकार ने बाद में एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि यह जहाज़ में स्टेबिलिटी की दिक्कत थी और इसे संतुलित करने के प्रयास कारगर नहीं रहे। तुर्की के बंदरगाह अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं। इस बीच जहाज़ के ईंधन को निकालने और कंटेनर ढूंढने का काम जारी है। गौरतलब है कि जहाज के सभी सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहे थे।

पढें अंतरराष्ट्रीय (International News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-09-2022 at 11:07 IST
अपडेट