पेरिस से 69 यात्रियों को लेकर काहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का एक विमान रडार से लापता हो गया है। एयरलाइन ने ट्विटर पर गुरूवार को इसकी पुष्टि की है। प्लेन के क्रैश होने की बात भी कही जा रही है। ग्रीक मर्चेंट नेवी ने साउथ मेडिटरेनियन समुद्र में क्रैश होते किसी ऑब्जेक्ट के गिरने की बात कही है। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एयरलाइन के आधिकारिक एकाउंट पर एक ट्वीट में कहा गया है कि स्थानीय समयानुसार 23:09 बजे :0239 आईएसटी: पर विमान उड़ान संख्या एमएस804 पेरिस से काहिरा रवाना हुआ और रडार से लापता हो गया।’’
अरबी भाषा में किये गये ट्वीट में कहा गया है कि मिस्र के हवाई क्षेत्र में रहते हुए ही काहिरा समयानुसार 02.45 पर विमान से संपर्क टूट गया। उस समय विमान 37,000 फुट (11,000 मीटर) ऊंचाई पर था। एयरलाइन के मुताबिक, विमान में 59 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे। अंग्रेजी में किये गये एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, ‘‘इजिप्ट एयर ने संबंधित अधिकारियों और संगठनों से संपर्क किया है और बचाव टीमों के जरिए जांच की जा रही है।”
An EGYPTAIR official declared that EGYPTAIR A320 aircraft in its flight number MS804 lost contact with radar above the Mediterranean Sea.
— EGYPTAIR (@EGYPTAIR) May 19, 2016
इससे पहले मार्च में अलेक्जेंड्रिया से काहिरा जा रहे इजिप्ट एयर के एक विमान को मार्च में अगवा कर लिया गया था और इसे साइप्रस की ओर जाने के लिए मजबूर किया गया था जहां पर ‘मानसिक तौर पर अस्थिर’ अपहरणकर्ता ने अपनी पूर्व पत्नी से मिलाने की मांग की थी। हवाई अड्डे पर छह घंटे तक गतिरोध के बाद उसने समर्पण कर दिया था और संकट शांतिपूर्वक समाप्त हो गया। लापता हुए विमान में मिस्र के 30 और 15 फ्रांसिसी यात्री सवार थे