Earthquake News Today: पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस्लामाबाद में महसू किए गए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई। यह भूकंप पाकिस्तानी समय के अनुसार, दोपहर 1.24 बजे आया। इससे पहले शनिवार को ईरान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
यूएस जियोलोजिकल सर्वे के अनुसार, ईरान के खोय शहर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 रही। भूकंप की वजह से 7 लोगों की मौत की खबर है जबकि 440 लोग घायल बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, जिस खोय शहर के पास भूकंप का केंद्र था वह तुर्की-ईरान सीमा के नजदीक है। खोय शहर उत्तर पश्चिमी ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत में स्थित है।
ईरान की न्यूज वेबसाइट तेहरान ताइम्स के अनुसार, ठंडे मौसम और रात में अंधेरा होने की वजह से भूकंप के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) में परेशानी आ रही थी। कहा जा रहा है कि भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है। भूकंप के तुरंत बाद ऊरान के गृह मंत्री सहित कई लोग खोय शहर के लिए रवाना हुए हैं।
खोय के अस्पताल में भी दरार
तेहरान टाइम्स की खबर के अनुसार, खोय में भूकंप की वजह से कई इलाकों की बिजली भी कट गई है। विद्युत मंत्री ने बताया कि बिजली विभाग फिर से पॉवर सप्लाई शुरू करने की कोशिश कर रहा है। भूकंप की वजह से खोय के अस्पताल की दीवारों में भी दरारें (Cracks in Hospital Walls) देखी जा सकती हैं। इससे पहले 19 जनवरी को भी इस इलाके में 5.4 रिक्टर स्केल का भूकंप आया था।