scorecardresearch

United Kingdom: प्रिंस हैरी और मेगन को छोड़ना होगा शाही महल, शादी पर क्वीन एलिजाबेथ से मिला था तोहफा

ब्रिटिश शाही परिवार के विंडसर एस्टेट स्थित फ्रॉगमोर कॉटेज को प्रिंस हैरी और मेगन ने 2.4 मिलियन पाउंड (3.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की लागत से नए ढंग से तैयार करवाया था।

Prince Harry| Meghan Markle| Frogmore Cottage
Prince Harry and Meghan Markle evicting from their UK home. (Express Photo)

यूनाइटेड किंगडम के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल को ब्रिटिश शाही परिवार के विंडसर एस्टेट स्थित उनके घर फ्रॉगमोर कॉटेज से बेदखल किया जा रहा है। किंग चार्ल्स ने उन्हें शाही महल से बेदखल करने का फैसला लिया है। फिलहाल अमेरिका में रहने वाले इस शाही दंपति के पास अपना कोई ठिकाना नहीं है। बुधवार को एक रिपोर्ट के जरिए सामने आई जानकारी के मुताबिक किंग चार्ल्स ने यह कॉटेज प्रिंस एंड्रयू को देने का फैसला किया है। प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल को 2018 में उनकी शादी पर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने फ्रॉगमोर कॉटेज का तोहफा दिया था।

किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक की तैयारी

प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन को उनके पिता किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक की तैयारी के बीच शाही परिवार के साथ संबंधों को और खराब करने का हवाला देते हुए ब्रिटेन में अपना घर खाली करने के लिए कहा गया है। प्रिंस हैरी और मेगन के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। उसने कहा कि ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स से फ्रॉगमोर कॉटेज में अपना निवास खाली करने के लिए कहा गया है। ये ब्रिटिश शाही परिवार में दरार और गहरी होने की निशानी है।

फ्रॉगमोर कॉटेज के नवनिर्माण पर हुआ था हंगामा

ब्रिटेन में शाही कामकाज को छोड़ने और दक्षिणी कैलिफोर्निया में सेटल होने से पहले प्रिंस हैरी दंपति ने लंदन के पश्चिम में विंडसर कैसल के मैदान में स्थित फ्रॉगमोर कॉटेज को अपने मुख्य निवास के रूप में इस्तेमाल किया था। ब्रिटेन छोड़ने के बाद प्रिंस हैरी और मेगन ने कहा था कि जब वे यूको का दौरा करेंगे तो फ्रॉगमोर कॉटेज में ठहरा करेंगे। सितंबर 2020 में उनके एक प्रवक्ता ने घोषणा की थी कि प्रिंस हैरी दंपति ने ब्रिटिश करदाताओं के रकम में से 2.4 मिलियन पाउंड (3.2 मिलियन डॉलर) चुकाकर घर का नवीनीकरण करवाया था। तब वे शाही परिवार के कामकाजी सदस्य थे।

‘स्पेयर’ के प्रकाशन के अगले दिन से ही निकालने की तैयारी

ब्रिटिश अखबार ‘द सन’ के मुताबिक प्रिंस हैरी के विस्फोटक संस्मरण ‘स्पेयर’ के प्रकाशन के अगले दिन 11 जनवरी को ही किंग चार्ल्स ने उन्हें निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। ‘स्पेयर’ में प्रिंस हैरी द्वारा किए गए खुलासे ने उनके और उनके शाही परिवार के बीच दरार को और गहरा कर दिया है। पुस्तक में उनके पिता और उनके भाई प्रिंस विलियम के साथ निजी बातचीत का विवरण भी शामिल है। हालांकि, बकिंघम पैलेस और प्रिंस हैरी दोनों की ओर से इस मामले में अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

पढें अंतरराष्ट्रीय (International News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-03-2023 at 12:06 IST
अपडेट