The companionship Business: जापान की राजधानी टोक्यो निवासी एक शख्स के पास कोई काम नहीं है, वह कुछ भी नही करता है। लेकिन उसके कुछ नहीं करने के लिए उसे अच्छा-खासा पैसा मिलता है। वह अपने इस तरह के ‘कुछ नहीं करने वाले व्यवसाय’ का भरपूर मजा लेता है। इस शख्स का नाम है शोजी मोरीमोटो (Shoji Morimoto) और वह इस समय जापान में अपनी सेवाएं घंटों के हिसाब से दे रहा है।
मोरीमोटो को अधिकतर काम सोशल मीडिया के जरिए मिलता है। ट्विटर पर उनके ढाई लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। शोजी मोरीमोटो को सिर्फ लोगों के पास बैठने का पैसा मिलता है। उन्हें लोग अपने पास बुलाते हैं और साथ में कुछ देर रहने को कहते हैं। इसके बदले में वे शोजी को मोटी रकम देते हैं। यानी वे अपना ‘साथ’ बेचते हैं। कुछ नहीं करने का मतलब यह नहीं है कि मोरीमोटो से कुछ भी करा लिया जाए।
मोरीमोटो का कहना है कि “मैं खुद को किराये पर देता हूं। मेरा काम है जहां भी मेरा कस्टमर जाये, उसके साथ रहना और उस दौरान मेरा कोई खास काम नहीं होता।” पिछले चार सालों में वो ऐसे 4000 सेशन कर चुके हैं। फिलहाल 38 साल के शोजी मोरोमोटो प्रति घंटे के लिए 10 हजार जापानी येन या 71 डॉलर (लगभग 5600 रुपये) लेते हैं। यह एक ऐसी नौकरी है, जो हर कोई करना चाहेगा, लेकिन सब को इस तरह का ड्रीम जॉब नहीं मिल सकता है।
शोजी एक दिन में दो ग्राहकों को सेवाएं देता है
साथ में बैठने का व्यवसाय अब मोरीमोटो की आय का एकमात्र स्रोत है, जिसके साथ वह अपनी पत्नी और बच्चे का निर्वाह करता है। हालांकि उसने यह खुलासा नहीं किया कि वह कितना कमाता है। कहा कि वह एक दिन में एक या दो ग्राहकों के साथ रहता है। महामारी से पहले वह एक दिन में तीन या चार लोगों के साथ रहता था।
दुबले-पतले बिल्ड और औसत लुक वाले मोरीमोटो के देशभर में काफी प्रशंसक हैं। उसके कई ऐसे कस्टमर हैं, जो उसे बार-बार बुलाते हैं जिनमें से एक ने उन्हें 270 बार काम पर रखा है। फिलहाल शोजी मोरीमोटो अपने इस काम में काफी खुश हैं और उनके कस्टमर भी उनसे खुश रहते हैं।