महारानी एलिजाबेथ से अधिक अमीर हैं डेविड बेकहम
पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम और उनका छोटा सा परिवार ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से ज्यादा अमीर है..

पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम और उनका छोटा सा परिवार ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से ज्यादा अमीर है।
ऐस शोबिज की रिपोर्ट के अनुसार शोधकर्ताओं ने बेहकम और उनके परिवार के विभिन्न व्यापार उपक्रमों और विपणन मूल्यों का विश्लेषण किया और पाया कि परिवार के पास 71.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है।
शोध करने वाले लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग के सीएमओ एंटोन डोमिनिक ने कहा ‘‘डिजायनर कपड़ों, उपग्रह टेलीविजन से लेकर व्हिस्की तक के प्रचार के लिए बेकहम ब्रांड का प्रयोग किया जाता है।’’
विशेषज्ञों के अनुसार बैंड बेकहम ने प्रतिवर्ष करीब 6.06 करोड़ डॉलर जुटाये। जबकि महारानी के महल, संपदा और दुर्लभ कलाकृतियों की कीमत 51.5 करोड़ डॉलर आंकी जा रही है।