US News : अमेरिकी राज्य मैरीलैंड में मोंटगोमरी काउंटी की बिजली लाइनों में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बड़े पैमाने पर बिजली कटौती देखी गयी। घटना रविवार की रात की है। जानकारी के मुताबिक विमान दुर्घटना के बाद मोंटगोमरी काउंटी में 90,000 से अधिक घरों और व्यवसायों को प्रभावित करने वाली बिजली कटौती हुई जो कि आउटेज का सामना कर रहे काउंटी के एक-चौथाई के बराबर है हालांकि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।
मोंटगोमरी काउंटी पुलिस ने दी जानकारी
मोंटगोमरी काउंटी पुलिस ने एक ट्वीट कर इस हादसे से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि एक छोटा विमान रोथबरी डॉ एंड गोशेन रोड के क्षेत्र में बिजली की लाइनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे काउंटी के कुछ हिस्सों में बिजली चली गई। पुलिस ने जानकारी दी की लगातार बारिश के कारण विमान हादसा हुआ है। अनुमान लगाया गया है कि विमान 10 मंजिल ऊपर तक बिजली की तार से टकराया होगा। फिलहाल यह नहीं पता चल पाया है कि बिजली कब तक आएगी।
पाइलट और यात्री सुरक्षित
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमेरिकी मोंटगोमरी काउंटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के चीफ स्कॉट गोल्डस्टीन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पायलट वाशिंगटन के 65 वर्षीय पैट्रिक मर्कले और लुइसियाना के यात्री जेन विलियम्स 66 आधी रात के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया था लेकिन उन्हें कुछ गंभीर चोट आई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें एक स्थानीय ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था और दमकलकर्मी विमान को हटाने और बिजली लाइनों को फिर से जोड़ने के प्रयास में लगे हैं।
घटना के कारण स्पष्ट नहीं
प्रवक्ता पीट पिरिंगर ने कहा कि पायलट और यात्री बाल्टीमोर के पश्चिम में लगभग 40 मील की दूरी पर गैथर्सबर्ग एमडी के पास एक हवाई अड्डे मोंटगोमेरी काउंटी एयरपार्क के लिए उड़ान भर रहे थे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना किस कारण से हुई है। सोशल मीडिया पर नजर आ रही तस्वीरों में विमान बिजली की लाइनों में उलझा हुआ दिखाई दे रहा है। स्थानीय पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।