US Capitol Riot Case: अमेरिका में पिछले साल 6 जनवरी, 2021 को हुई कैपिटल हिल हिंसा (US Capitol Attack) के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को जिम्मेदार ठहराया गया है। मामले की जांच कर रही कमेटी ने सिफ़ारिश की है कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर मुकदमा चलाया जाए। उनपर दंगा भड़काने जैसे कई आरोप लगाए गए हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पूरे मामले को फेक बताते हुए अपने खिलाफ साजिश रचे जाने की बात कही है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 6 जनवरी के मामले की जांच के लिए गठित समिति, अपनी झूठी और पक्षपात करने वाली रिपोर्ट को पहले ही जारी कर चुकी है। इस मामले में मुझ पर मुकदमा चलाने की कोशिश की गई, 2 बार महाभियोग लगाने की कोशिश हुई। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म अपना यह बयान जारी किया है।
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा “मेरे खिलाफ साजिश”
कमेटी के जांच के बाद डोनाल्ड ट्रंप को लेकर मुकदमे की सिफ़ारिश किए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कानूनी तौर पर लड़ाई जारी रखने की बात करते हुए कहा कि मैं हमेशा जीता हूं और फिर से अंत में मैं ही जीतूंगा। ये एक साजिश है मुझे 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से रोकने की। मुझ पर मुकदमा चलाने का यह पूरा षड़यंत्र महाभियोग की तरह है। मुझे और रिपब्लिकन पार्टी को दरकिनार करने का एक पक्षपातपूर्ण प्रयास है।
कमेटी ने जांच के बाद क्या क्या कहा है
6 जनवरी, 2021 को कैपिटल पर हमले की जांच कर रहे अमेरिकी प्रतिनिधि सभा पैनल ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रम्प पर चार अपराधों के तहत कार्रवाई करने को कहा। इनमें दंगा भड़काने में उनकी भूमिका विद्रोह को तूल देने के मामले शामिल है। कमेटी ने 1,000 से अधिक गवाहों के साथ सवाल-जवाब और दस्तावेजों की पड़ताल के बाद यह सिफ़ारिश की है।
इस कमेटी डोनाल्ड ट्रंप पर देश को धोखा देने जैसे मामलों पर कार्रवाई करने की सिफ़ारिश की है। कमेटी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का विद्रोह संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ के एक विद्रोह था । यह एक गंभीर संघीय अपराध है। उनपर कार्रवाई की जाए।