Covid Flare Up In Chinese City Chengdu: चीन में कोविड का प्रकोप फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। इसकी वजह से वहां की सरकार ने लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। चीन के शहर चेंगडू में गुरुवार से लॉकडाउन लगा दिया गया है। इससे करीब डेढ़ करीब से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे। इस ऐलान के तहत गुरुवार शाम छह बजे से नागरिकों को अनिश्चित काल के लिए घर के अंदर ही रहने को कहा गया है।
चीन जीरो कोविड पॉलिसी को अपनाने वाला बड़ी अर्थव्यवस्था है, जहां कोविड वायरस को खत्म करने के लिए तत्काल लॉकडाउन का ऐलान करने, बड़े पैमाने पर टेस्ट कराने और नागरिकों को लंबी क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। चीन एक ऐसा देश है जहां पर कोविड के कुछ केस मिलते ही वहां पर प्रशासन ऐहतियाती उपाय करने शुरू कर देता है तथा नागरिकों पर कई तरह की बंदिशें लग जाती है।
दक्षिण-पश्चिम के चेंगडू शहर में जारी एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि निवासियों को इंफेक्शन की नई लहर का मुकाबला करने के लिए गुरुवार को शाम 6 बजे से “सिद्धांत रूप से घर में रहना” चाहिए।
नोटिस में यह भी कहा गया है कि प्रत्येक परिवार को प्रति दिन किराने और अन्य जरूरी सामानों को खरीदने के लिए एक व्यक्ति को बाहर भेजने की अनुमति होगी, बशर्ते उसमें पिछले 24 घंटों में नेगेटिव टेस्ट आया हो। प्रशासन ने सभी नागरिकों से कहा है कि गुरुवार और रविवार के बीच कोविड टेस्ट कराया जाएगा।
स्थानीय लोगों से कहा गया है कि शहर न छोड़ें
लोगों से आग्रह है कि जब तक “बिल्कुल आवश्यक” न हो, तब तक शहर न छोड़ें। कहा कि “महामारी नियंत्रण की वर्तमान स्थिति असामान्य, जटिल और गंभीर है।” चेंगडू में गुरुवार को 157 नए केस दर्ज किए गया, जिनमें से 51 में कोई लक्षण नहीं दिखा।
महामारी की वजह से कम से कम 10 शहरों और सूबों में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है। गुरुवार को राज्य संचालित पीपुल्स डेली से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ने के लिए विवश होना पड़ रहा है। पश्चिमी किंघई प्रांत की राजधानी और 2.5 मिलियन आबादी वाला शिनिंग के स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई करने का आदेश दिया गया है। वहां बड़े पैमाने पर कोविड टेस्ट अभियान शुरू किया गया है।