चीन में एक बच्चे की नीति खत्म करने के बाद जन्म दर में बढ़ोतरी, 2016 में 1.846 करोड़ बच्चे पैदा हुए
चीन में 2016 में जन्मे बच्चों की संख्या 1.786 करोड़ थी जोकि उसके पिछले साल से 13.1 लाख अधिक है।

चीन में पिछले साल 1.846 करोड़ नये बच्चों का जन्म हुआ और बच्चों के जन्म दर में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी। चीन के तीन दशक पुराने एक बच्चे की विवादित नीति को खत्म कर दूसरे बच्चे के जन्म की मंजूरी देने के साथ ऐसा हुआ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग (एनएचएफपीसी) के तहत आने वाले सामुदायिक परिवार नियोजन विभाग के प्रमुख यांग वेंझुआंग ने यहां मीडिया से कहा कि 2016 में जन्मे नये बच्चों की संख्या 2000 के बाद से सर्वाधिक है जिसमें 45 प्रतिशत बच्चे अपने माता पिता की दूसरी संतान हैं।
यांग ने 2016 में जन्म दर में हुई वृद्धि का कारण देश में परिवार नियोजन नियमों में छूट देना बताया। हालांकि राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) द्वारा गत शुक्रवार (20 जनवरी) को जारी किए गए आंकड़े के अनुसार चीन में 2016 में जन्मे बच्चों की संख्या 1.786 करोड़ थी जोकि उसके पिछले साल से 13.1 लाख अधिक है। 1.357 अरब की आबादी के साथ चीन दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है।