आईफोन हैक मामले में FBI के खिलाफ फेडरल कोर्ट में मामला दर्ज
अमेरिकन एजेंसी FBI के खिलाफ फ्रीडम ऑफ इंफॉर्मेशन एक्ट के तहत वॉशिंगटन के फेडरल कोर्ट में मामला दर्ज किया गया।

अमेरिका के द असोसिएटेड प्रेस और दो और न्यूज संस्थानों ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन पर केस फाइल किया है। यह केस FBI द्वारा एक सिक्योर्ड आईफोन हैक करने के मामले में किया गया है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन ने केलिफोर्निया में एक आतंकी मामले की जांच के तहत मामले के मुख्य अभियुक्त का आईफोन हैक किया था। इसके बाद फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन और एप्पल के बीच तनातनी की स्थिति देखने को मिली थी। पर फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन ने इस पूरे मामले पर एप्पल को कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद कुछ न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स ने भी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन से मामले की जानकारी देने को कहा था। फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन द्वारा जानकारी उपलब्ध न कराए जाने पर संस्थान के खिलाफ केस फाइल किया गया है।
यह केस फ्रीडम ऑफ इंफॉर्मेशन एक्ट के तहत फाइल किया गया है। इसके तहत द असोसिएटेड प्रेस और दो और न्यूज संस्थानों ने जिस वेंडर के जरिए आई-फोन हैक किया उसकी जानकारी, इसके लिए दी गई रकम की जानकारी मांगी है। यह केस शुक्रवार को वॉशिंगटन के फेडरल कोर्ट में फाइल किया गया। इससे पहले इन न्यूज संस्थानों ने FBI से मामले की पूरी जानकारी मांगी थी पर FBI ने जानकारी देने से इंकार कर दिया था।अमेरिका के द असोसिएटेड प्रेस और दो और न्यूज संस्थानों ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन पर केस फाइल किया है। आपको बता दें कि मार्च में FBI ने कहा था उसने सेन बर्नार्डिनो शूटिंग केस में मुख्य अभियुक्त का आई-फोन किसी थर्ड पार्टी की मदद से हैक किया था पर हैकर के बारे में कोई भी जानकारी देने से फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन ने इंकार कर दिया था। इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि FBI ने हैकर को 1.3 मिलियन डॉलर की रकम दी थी।