Bomb Blast in Peshawar: पाकिस्तान के पेशावर स्थित मस्जिद में बड़ा धमाका हुआ है। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन डॉट कॉम के अनुसार, मस्जिद में धमाका दोपहर 1.40 बजे हुआ। यह मस्जिद पेशावर के सिविल लाइंस स्थित मस्जिद में हुआ। जिस समय धमाका हुआ, उस समय वहां नमाज पढ़ी जा रही थी।
डॉन न्यूज की खबर के अनुसार, सोमवार दोपहर हुए इस धमाके 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 150 लोगों के घायल होनों की खबर है। धमाके की वजह से मस्जिद का एक हिस्सा गिर गया है। इसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की खबर है। धमाके के बाद से प्रशासन की टीमें घटना स्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सोमवार को हुए धमाके की वजह मस्जिद में बम रखना है या फिर सुसाइड अटैक, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने इस मस्जिद तक जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया है। लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम ने बताया कि अस्पताल के आसपास का पूरा इलाका खाली करा दिया गया है और यहां सिर्फ एंबुलेंस को आने की इजाजत दी गई है।
पिछले साल हुआ था ऐसा ही हमला
पाकिस्तान के पेशावर में पिछले साल ऐसा ही हमला हुआ था। तब पेशावर के कोछा रिसलदार इलाके की शिया मस्जिद में हुए सुसाइड अटैक में 63 लोगों की जान गई थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistani Prime Minister Shehbaz Sharif) ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस हमले में शामिल लोगों को इस्लाम से कोई नाता नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान की सुरक्षा कर रहे हैं, आतंकवादी उन्हें निशाना बनाकर डर का माहौल पैदा करना चाहते हैं। पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि लोगों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है।