Elon Musk Twitter Deal: ट्विटर के साथ डील को लेकर एलन मस्क पिछले कई महीनों से सुर्खियों में हैं। वहीं बुधवार(26 अक्टूबर) को एल मस्क ने लंबे इंतजार के बाद ट्विटर के ऑफिस में कदम रखा। इससे पहले मस्क ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में बदलाव कर लोकेशन में ‘ट्विटर हेडक्वॉर्टर’ किया। इसके बाद एलन मस्क ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेड क्वॉर्टर पहुंचे। इस दौरान उनके हाथ में एक सिंक भी दिखाई दिया।
बता दें कि अदालत के आदेश के मुताबिक ट्विटर को खरीदने की 44 बिलियन डॉलर की डील को पूरा करने से 2 दिन पहले मस्क ट्विटर ऑफिस पहुंचे हैं। इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, लेट दैट सिंक इन!
द इंडियन एक्सप्रेस ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल के हवाले से लिखा है कि ऐसे संकेत हैं कि एलन मस्क और ट्विटर के बीच की डील इस सप्ताह के अंत तक होने की कगार पर है। हालांकि इसकी डेडलाइन शुक्रवार तक ही है। दरअसल डेलावेयर चांसरी कोर्ट के न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने मस्क को शुक्रवार(28 अक्टूबर) की शाम 5 बजे तक इस डील को पूरा कर इसे बंद करने का आदेश दिया था।
बता दें कि एलन मस्क द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट में बदलाव किए जाने को लेकर माना जा रहा है कि वो ट्विटर खरीदने की डील को अंतिम रूप देने की मंशा में हैं।
शुक्रवार तक डील पूरी नहीं हुई तो..:
डेलावेयर चांसरी कोर्ट के आदेश के मुताबिक एलन मस्क को 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर डील को शुक्रवार यानी 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक पूरा करना होगा। अगर एलन मस्क ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें कोर्ट में केस का सामना करना पड़ सकता है। ब्लूमवर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने बैंकरों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल में शुक्रवार तक अपने 44 बिलियन डाॅलर के ट्विटर अधिग्रहण को बंद करने का वादा किया है।इ
इससे पहले मस्क की कानूनी टीम पर ट्विटर ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ ड्राफ्ट कम्युनिकेशंस और फेडरल ट्रेड कमिशन को स्लाइड प्रेजेंटेशन तैयार करने में विफल रहने का आरोप लगाया था।