पाकिस्तान ने नेपाल में भूकंप पीड़ितों के लिये भेजे गये भोजन में गोमांस मिले होने की रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए कहा है कि पाकिस्तान से भेजे गये भोजन के पैकेटों में गाय का नहीं, बल्कि भैंस का मांस है।
स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के दूतावास ने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान नेपाल के हिन्दुओं की संवेदनशीलता से अच्छी तरह से वाकिफ है, जो कठिन समय से गुज़र रहे हैं। पाकिस्तान सभी धर्मों का आदर करता है और उनकी आस्थाओं एवं मूल्यों का निरादर करने की बात सोच भी नहीं सकता है।
बयान में कहा गया कि पाकिस्तान से आये प्रत्येक भोजन के पैकेट में 22 छोटे छोटे पैकेट थे, जिनमें अलग अलग प्रकार की खाद्य सामग्री थी, जो सुबह के नाश्ते, दोपहर के भोजन और रात के भोजन लिये थी। खाने में जिस मांस का उपयोग किया गया है, वह गाय का नहीं, बल्कि भैंस का है। अगर कोई मांस नहीं खाना चाहता है, तो भोजन के पैकेट को अलग रख दे।
पाकिस्तानी दूतावास ने कहा कि नेपाल सरकार पाकिस्तान के पक्ष को समझती है और उसने पाकिस्तान से भेजी गई सहायता की सराहना की है। पाकिस्तान नेपाल के साथ उसकी हर मुश्किल में खड़ा है। उधर इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने गोमांस वाले वाले विवाद के लिये भारतीय मीडिया को दोषी ठहराते हुए कहा है कि भारतीय मीडिया इस मामले को ज्यादा बढ़ाचढ़ाकर पेश कर रहा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तस्नीम असलम ने कहा है कि उन्हें पाकिस्तान से भेजी गई राहत सामग्री से कोई शिकायत नहीं है, बल्कि नेपाली प्रशासन ने पाकिस्तान से और राहत सामग्री की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि कल मीडिया में ऐसी खबरें आयीं थी कि भूकंप की भीषण त्रासदी झेल रहे नेपाल में पाकिस्तान की ओर से भेजी गयी राहत सामग्री में गोमांस के पैकेट मिले हैं, जिसके कारण लोगों में खासा गुस्सा है। नेपाल में गोहत्या पर प्रतिबंध है। नेपाल के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान ने ऐसा करके उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। इस खबर ने नेपाल में सोशल मीडिया में कोहराम मचा रखा है।
यह भी पढ़ें: क्या नेपाल की जनता ‘बीफ मसाला’ के बाद माफ करेगी पाकिस्तान को?
ब्रिटेन के अखबार डेली मेल में छपी खबरों के अनुसार भूंकप पीडितों के लिए भारत, चीन, अमेरिका और ब्रिटेन के अलावा पाकिस्तान की ओर से भी राहत सामग्री के तौर पर खाने पीने की चीजें बड़े पैमाने पर भेजी गयी हैं। इनमें तैयार (रेडी टू ईट) गोमांस के पैकेट भी हैं। नेपाल एक हिन्दू बहुल देश हैं, जहां गाय की पूजा की जाती है।
नेपाल में सहायता के लिए गए भारतीय चिकित्सक दल ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान की ओर से भेजी गयी राहत सामग्री में गोमांस के पैकेट शामिल हैं। चिकित्सा दल के डॉक्टर काठमांडू के बीर अस्पताल में घायलों का उपचार कर रहे हैं।