ओबामा का निर्देश- आईएसआईएस को खत्म करने की कोशिशों में सुरक्षा दल तेजी लाएं
व्हाइट हाउस ने कहा कि ब्रसेल्स में 22 मार्च को आईएसआईएल के भयावह आतंकवादी हमले के बाद अमेरिकी प्रयासों के संबंध में ओबामा ने सुरक्षा दल के महत्वपूर्ण सदस्यों के साथ चर्चा की।

खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस को कमजोर और नष्ट करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दल को अपने प्रयासों में तेजी लाने को कहा है। शीर्ष अधिकारियों के साथ बराक ओबामा की बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने सोमवार (28 मार्च) को कहा, ‘‘आईएसआईएल को कमजोर और नष्ट करने तथा वैश्विक स्तर पर आईएसआईएल से मुकाबले में मजबूत अमेरिकी नेतृत्व को जारी रखने सहित उसकी किसी भी साजिश को नाकाम करने के मकसद से अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने दल को प्रयासों को तेज करने का निर्देश दिया है।’’
व्हाइट हाउस ने कहा कि ब्रसेल्स में 22 मार्च को आईएसआईएल के भयावह आतंकवादी हमले के बाद अमेरिकी प्रयासों के संबंध में ओबामा ने अपने आतंकवाद रोधी और आंतरिक सुरक्षा दल के महत्वपूर्ण सदस्यों के साथ चर्चा की। इसके अनुसार, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति को सूचित किया गया कि अमेरिका में फिलहाल इस तरह के किसी हमले की निश्चित, विश्वसनीय खुफिया सूचना नहीं है।’’