‘सीरिया में हिंसा कम होने के सात दिनों तक रूस के साथ कोई समझौता नहीं’
व्हाइट हाउस ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान की समीक्षा के लिए ओबामा द्वारा अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ आयोजित ‘सिचुएशन रूम मीटिंग’ की जानकारी देते हुए यह बात कही।

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि जब तक युद्धग्रस्त देश सीरिया में लगातार सात दिनों तक वह हिंसा में कमी नहीं देखते और सतत मानवीय पहुंच उपलब्ध नहीं कराई जाती तब तक वह रूस के साथ सीरिया पर किसी व्यवस्था को आगे नहीं बढ़ाएंगे। व्हाइट हाउस ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान की समीक्षा के लिए ओबामा द्वारा अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ आयोजित ‘सिचुएशन रूम मीटिंग’ की जानकारी देते हुए कहा, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका रूस के साथ इस व्यवस्था में तब तक अगला कदम नहीं बढ़ाएगा जब तक हम लगातार सात दिनों तक हिंसा में कमी नहीं देखते और वहां सतत मानवीय पहुंच नहीं दी जाती।’
व्हाइट हाउस ने बताया कि शीर्ष राष्ट्रीय दल के साथ बैठक के दौरान ओबामा ने गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि समूचे देश में हिंसा में कमी आने के बावजूद सीरियाई प्रशासन लगातार अहम मानवीय सहायता के प्रवाह को रोक रहा है। इसमें कहा गया है, ‘आईएसआईएल के खिलाफ लड़ाई और उस पर अधिक दबाव बनाने के लिए अपने अभियानों में तेजी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रपति ओबामा ने अपनी टीम को आदेश दिया कि वे आईएसआईएल के विरुद्ध लड़ाई में हमारे सभी सहयोगियों के साथ करीब से तालमेल बनाएं।’