थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आज तब दहशत का माहौल हो गया जब इरावन धार्मिक स्थल पर जबरदस्त आतंकी धमाका हुआ। ख़बर है कि इस धमाके में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 80 से ज्यादा लोग घायल हो घए हैं। थाई पुलिस की मानें तो यह एक आतंकी हमला है।
सूत्रों की मानें तो जिस इलाके में विस्फोट हुआ है वह बैंकॉक का बिजनेस हब से मशहूर है।
थाइलैंड के राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता ले. जनरल प्राउत ने कहा कि, ‘मैं धमाके की पुष्टि करता हूं, लेकिन धमाका किस प्रकार का था, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।’ बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर कई छत-विक्षत शव पड़े हैं।
Tweets about Bangkok
बताया जा रहा है कि बम किसी मोटर साइकिल पर रखा गया था। थाई पुलिस के मुताबिक ये एक आतंकी हमला है।
[caption id="attachment_36370" align="aligncenter" width="759"] बैंकॉक में भीषण धमाका[/caption]
हालांकि विस्फोट के कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।