ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर एक बार फिर खालिस्तान समर्थकों ने हमला बोला। बुधवार को ब्रिस्बेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास को बंद करने के लिए मजबूर कर दिया है। यहां खालिस्तान जिंदाबाद और हिंदु विरोधी नारेबाजी भी की गई। इससे पहले फरवरी 2023 में यहां खालिस्तानी झंडा लगा दिया था और अब दूताबास के बाहर जमा होकर खालिस्तान समर्थकों ने इसे बंद करने पर मजबूर कर दिया।
सुरक्षा कारणों से बंद करना पड़ा भारतीय वाणिज्य दूतावास
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, क्वीसलैंड पुलिस ने कहा कि अनाधिकृत भीड़ ने बिना किसी इजाजत के भारतीय दूतावास के बाहर सभा का आयोजन किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तान समर्थक झंडे, पोस्टर और बैनर लेकर यहां पहुंचे। उन्होंने दूतावास में प्रवेश कर रहे लोगों को रोक दिया। हंगामा होने के बाद दूतावास में कोई काम नहीं हो सका।
ब्रिस्बेन में हिंदू मानवाधिकार की निदेशक सारा एल गेट्स ने कहा कि सिख फॉर जस्टिस ने अपने प्रचार के साथ उन्हें निशाना बनाने के बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण भारतीय वाणिज्य दूतावास को आज बंद करने के लिए मजबूर किया। गेट्स ने कहा कि वे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का भारत दौरा
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने 11 मार्च को नई दिल्ली में कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में किसी भी धार्मिक इमारत में होने वाली किसी भी चरमपंथ की कार्रवाई या हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों की जांच होगी और पुलिस अपना काम करेगी। हाल ही में भारत यात्रा पर आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी संगठनों द्वारा फैलाई गई अराजकता पर चर्चा की थी, जिसमें अल्बानीज ने शांति बरतने के सभी उपाय करने का आश्वासन दिया था।
हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़
कुछ दिनों पहले ब्रिस्बेन में खालिस्तानियों ने एक हिंदू मंदिर को भी निशाना बनाया था। मार्च 2023 की शुरुआत में खालिस्तान समर्थकों ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की थी। हिंदू मानवाधिकार की निदेशक सारा गेट्स ने कहा कि यह साफतौर पर ऑस्ट्रेलिया में हिंदुओं को डराने की कोशिश है। हमले के बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने मंदिर की दीवारों से हिंदू विरोधी नारों को साफ किया था। गेट्स ने इसकी एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था कि हिंदुस्तान जिंदाबाद।