US Army Black Hawk helicopters crashed: बुधवार को अमेरिका के केंटकी में यूएस आर्मी के दो मेडिकल इवेकुएशन ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गए। इस हादसे में 9 सैनिकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुए जब दोनों हेलीकॉप्टर रूटिन ट्रेनिंग पर थे।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ये दोनों हेलीकॉप्टर अमेरिकी सेना की 101 एयरबोर्न डिवीजन के थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर के क्रू मेंबर नाइट-विज़न गॉगल्स का उपयोग कर रहे थे। इनमें दो पायलट HH-60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर उड़ा रहे थे। ये बुधवार देर रात केंटकी के ट्रिग काउंटी के ऊपर एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
ऑपरेशन के लिए डिवीजन के डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर आर्मी ब्रिगेडियर जनरल जॉन लुबास ने कहा कि हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार क्यों हुए, इस बारे में अब तक बहुत कम जानकारी है। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है कि दोनों हेलीकॉप्टर एक-दूसरे से टकराए या नहीं।
ब्रिगेडियर जनरल जॉन लुबास ने आगे कहा कि अलबामा में फोर्ट रकर से एक विमान सुरक्षा जांच दल गुरुवार को ऑनबोर्ड कंप्यूटरों से डेटा की समीक्षा करने के लिए पहुंचेगा। उन्होंने बताया कहा कि यह कमर्शियल विमानों में ब्लैक बॉक्स के समान थे।