scorecardresearch

एयर इंडिया के विमान से बीच आसमान में टकराने वाला था नेपाल का विमान, ATC के तीन अफसरों पर गिरी गाज

नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण ने लापरवाही के आरोप में ATC के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। सीएएएन के प्रवक्ता जगन्नाथ निरूला ने यह जानकारी दी।

air india| mumbai london flight|
एयर इंडिया (ANI PHOTO)

एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के एयरक्राफ्ट बीच आसमान में टकराने से बाल-बाल बचे। समय रहते एयरक्राफ्ट के वार्निंग सिस्टम ने पायलट्स सतर्क कर दिया, जिससे एक बड़ा विमान हादसा होने से टल गया। मामला शुक्रवार (24 मार्च 2023) का है। वहीं, सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल (CANN) ने एयर ट्रैफिक डिपार्टमेंट के अपने तीन अधिकारियों को अगले आदेश तक पद से निलंबित कर दिया है।

आसमान में करीब आए एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के एयरक्राफ्ट

नेपाल का नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने जानकारी दी कि त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स (ATC) को अगली सूचना तक नियंत्रक के पद से हटा दिया गया है। दरअसल, शुक्रवार सुबह नेपाल एयरलाइंस का एयरबस A-320 एयरक्राफ्ट मलेशिया की राजधानी क्वालालामपुर से काठमांडू की तरफ वापस लौट रहा था। वहीं, एयर इंडिया का विमान नेपाल से काठमांडू की तरफ जा रहा था। आसमान में दोनों विमान बेहद करीब आ गए।

ATC के तीन अफसर सस्पेंड

एयर इंडिया का विमान जहां 19 हजार फीट की ऊंचाई से नीचे उतर रहा था, वहीं नेपाल एयरलाइंस का विमान 15 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। राडार पर यह दिखाने के बाद कि दोनों विमान नजदीक हैं, नेपाल एयरलाइंस का विमान 7,000 फीट नीचे उतर गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। नागर विमानन प्राधिकरण ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है। सीएएएन ने घटना के समय नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रहे टीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

इस घटना पर एयर इंडिया की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, DGCA के अधिकारी ने इस घटना पर कहा कि नेपाल के अधिकारियों से विवरण प्राप्त किया जा रहा है। भारतीय पायलटों पर नेपाल के अधिकारियों का अधिकार क्षेत्र नहीं है।

CANN के प्रवक्ता जगन्नाथ निरुला ने कहा, ‘सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर डिपार्टमेंट के तीन कर्मचारियों को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया है। ये तीनों कर्मचारी घटना के वक्त कंट्रोल रूम का प्रभार देख रहे थे।

कोच्चि में ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

केरल के कोच्चि में भारतीय तट रक्षक (ICG) का एक ALH ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर रविवार को टेस्टिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और चालक दल के तीनों सदस्य सुरक्षित हैं। विमान के रोटर और एयरफ्रेम क्षतिग्रस्त हो गए। ICG ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।

पढें अंतरराष्ट्रीय (International News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 19:16 IST
अपडेट