Afganistan Blast: अफगानिस्तान (Afghanistan) से बड़ी खबर सामने आ रही है। अफगानिस्तान के उत्तरी शहर ऐबक में एक मदरसे में बुधवार (30 नवंबर, 2022) को हुए विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अस्पताल के एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी। समांगन प्रांतीय राजधानी के एक अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर एएफपी को बताया, “ये सभी बच्चे और आम लोग हैं।”
वहीं टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, समांगन के ऐबक (Aybak) शहर के जहदिया मदरसे (Madrassa) में दोपहर की नमाज के दौरान यह धमाका हुआ। तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई।
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि उत्तरी समांगन प्रांत की राजधानी एबक में हुए विस्फोट में कई अन्य घायल हो गए। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बल अपराधियों की पहचान करने की हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं। जिसने भी इस कृत्य को अंजाम दिया है। उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो की अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। जिसमें टूटे शीशे और मलबा पड़ा हुआ है। वहीं तालिबानी लड़ाके एक इमारत की फर्श पर पड़े शवों के पास से गुजरते हुए देखे जा रहे हैं।
21 नवंबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ था ब्लास्ट
इससे पहले 21 नवंबर को भी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा था कि कार में विस्फोट के कारण दो लोगों की मौत हो गई। सितंबर में काबुल में एक आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें कम से कम 54 लोग मारे गए थे, जिनमें 51 युवतियां शामिल थीं।पिछले साल अगस्त में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से नागरिकों को निशाना बनाकर कई विस्फोट हुए हैं।