scorecardresearch

9/11 हमलों की गोपनीय रिपोर्ट सउदी की संलिप्तता का सबूत नहीं: सीआईए प्रमुख

सीनेट की खुफिया समिति के प्रमुख रहे पूर्व सीनेटर बॉब ग्राहम ने आरोप लगाया कि सउदी अधिकारियों ने 9-11 के हमलावरों की मदद की थी।

ISIS, Istanbul airport, Istanbul airport Attack, CIA Director, John Brennan
सीआईए प्रमुख जॉन ब्रेनन (एपी फाइल फोटो)

सीआईए प्रमुख जॉन ब्रेनान ने कहा कि 9-11 के हमलों के मामले में 2002 की कांग्रेस की एक जांच के गोपनीय नतीजों को सउदी की आधिकारिक सहभागिता के सबूत के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए। प्रतिनिधिसभा और सीनेट की खुफिया समितियों द्वारा रिपोर्ट के 28 पेज के गोपनीय हिस्से को जारी करने के बारे में फैसला जल्द किया जा सकता है। सीनेट की खुफिया समिति के प्रमुख रहे पूर्व सीनेटर बॉब ग्राहम ने आरोप लगाया कि सउदी अधिकारियों ने 9-11 के हमलावरों की मदद की थी। उन्होंने कहा कि 28 पन्ने सार्वजनिक किये जाने चाहिए। सउदी टीवी चैनल अल अरबिया के साथ एक साक्षात्कार में ब्रेनान ने शनिवार (11 जून) को कहा, ‘मुझे लगता है कि ये 28 पन्ने बाहर आने वाले हैं। मुझे लगता है कि उनका बाहर आना अच्छी बात होगी। लेकिन लोगों को उन्हें हमलों में सउदी की संलिप्तता के साक्ष्य के तौर पर नहीं लेना चाहिए।’

पढें अंतरराष्ट्रीय (International News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 12-06-2016 at 18:31 IST
अपडेट