scorecardresearch

समुंदर में गिरा कार्गो विमान, पायलट सहित 3 की मौत

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले में बुधवार को एक मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर बंगाल की खाड़ी में गिर गया। दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई। चालक दल के दो सदस्य लापता हैं।

Chittagong,Bangladesh DHAKA,Aslam Hossain,AFP,Ukrainian,Bangladesh,An-26,Ukrainians,True Aviation,Sadhon Kumar Mohanta,Mar,Cox,shrimp,resort town,turboprop,emergency landing,aviation,intensive care,cargo,firm,airport,miles,ships,civilian,die,worldwide
प्रतीकात्मक तस्वीर

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले में बुधवार को एक मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर बंगाल की खाड़ी में गिर गया। दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई। चालक दल के दो सदस्य लापता हैं।

वेबसाइट ‘बीडीन्यूज 24 डाॠट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, तटीय शहर स्थित हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि जेस्सोर जा रहा विमान सुबह लगभग 9.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया। विमान में झींगे ले जाए जा रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना शहर से पांच किलोमीटर दूर समुद्र के नजीराटेक प्वॉइंट पर हुई। पुलिस ने कहा कि ‘ट्रू एविएशन’ द्वारा संचालित विमान एंटोनोव ए26 का इस्तेमाल कॉक्स बाजार से जेस्सोर के बीच झींगों को ले जाने के लिए किया जा रहा था।

कॉक्स बाजार पुलिस ने कहा, ‘विमान में सवार चारों व्यक्ति रूसी नागरिक थे।’ विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तत्काल बाद ही तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। बचाव अभियान में अग्निशमन सेवा ने भी हिस्सा लिया।

अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति को सुबह लगभग 10 बजे बचा कर अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारी ने बताया कि दो लापता व्यक्तियों की तलाश अभी भी जारी है।

अस्पताल के आपातकालीन विभाग के डॉक्टर नोबेल कुमार बरुआ ने बताया कि बचाए गए व्यक्ति की ‘हालत गंभीर है’।

पढें अंतरराष्ट्रीय (International News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 10-03-2016 at 01:29 IST
अपडेट