ईद से पहले फिर दहला पाकिस्तान, पाराचीनार में डबल धमाका- 18 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
ईद से पहले फिर दहला पाकिस्तान, पाराचीनार में डबल धमाका- 18 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

ईद उल फितर से पहले पाकिस्तान फिर धमाकों से दहल उठा है। शुक्रवार को पाराचीनार में हुए डबल धमाके में कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि इस हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। धमाका बस स्टैंड के पास हुआ। बता दें कि आज ही सुबह क्वेटा में धमाका हुआ था जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी।
#FLASH 10 dead, 50 injured in twin explosions in Pakistan's Parachinar in Kurram Agency: Pak Media pic.twitter.com/Ptuk2NwWnG
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।