Cambodia Fire: कंबोडिया के एक होटल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गयी और 30 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। फिलहाल वहां राहत-बचाव का काम अभी भी जारी है।
Cambodia के Grand Diamond City होटल में लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाइलैंड सीमा के पास कंबोडिया के पोइपेट के ग्रैंड डायमंड सिटी में स्थित होटल और कैसीनो में आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोग नहीं निकल पाए। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय समय के मुताबिक होटल में आग सुबह 8.30 बजे लगी।
होटल में आग से भारी नुकसान
होटल में आग से भारी नुकसान देखने को मिला जबकि फायर ब्रिगेड की ओर से दावा किया गया है कि अब तक 70 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है। होटल में आग की ये घटना आधी रात के आसपास शुरू हुई, जिसके बाद भड़कते हुए आग ने बिल्डिंग के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।
Cambodia Hotel Fire: जान बचाने को पांचवीं मंजिल से कूदे लोग
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार होटल में आग इतनी भीषण है कि अभी भी 50 से ज्यादा लोग फंसे हैं और उन्हें रेस्क्यू करने के प्रयास जारी हैं। यह घटना पोइपेट के ग्रैंड डायमंड सिटी होटल की है। घटनास्थल से सामने आए चौंकाने वाले फुटेज में लोगों को पांचवीं मंजिल से कूदते हुए देखा जा सकता है। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे तक बिल्डिंग से करीब 53 लोगों को बचाया गया है।
थाईलैंड के सार्वजनिक टेलीविजन स्टेशन थाई पीबीएस ने बताया कि कैसीनो परिसर के अंदर 50 थाई कर्मचारी और ग्राहक फंसे हुए थे। जानकारी के मुताबिक, कंबोडियाई अधिकारियों ने थाईलैंड से आग से निपटने में मदद का अनुरोध किया, जिसके बाद थाईलैंड ने पांच दमकल और 10 बचाव वैन भेजीं। थाई पीबीएस ने रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि अरन्याप्रथेट अस्पताल का आपातकालीन वार्ड भरा हुआ था और अन्य घायलों को दूसरे अस्पतालों में भेजा गया।