क्या कहता है आपका इस हफ्ते (05 नवंबर – 11नवंबर) का राशिफल, देखें वीडियो
ऐसे में महागुरु गौरव मित्तल बता रहे हैं कि अलग-अलग राशियों के लिए (05 नवंबर – 11नवंबर) दिन कैसा रहेगा।

साल 2017 के नवंबर माह का दूसरा सप्ताह (05 नवंबर – 11नवंबर) है। ऐसे में विभिन्न राशि वाले जातक यह जानना चाहेंगे कि उनका आने वाला सप्ताह कैसा होगा। ताकि उसके मुताबिक वह अपने कार्य कर सके। ऐसे में महागुरु गौरव मित्तल बता रहे हैं कि अलग-अलग राशियों के लिए (05 नवंबर – 11नवंबर) दिन कैसा रहेगा। वृषभ राशिवालों के लिए इस सप्ताह सितारे आपके साथ हैं। कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी, करियर के लिए यह समय उत्तम है, किसी विवादित मामले को सुलझाने में सफल रहेंगे। इस सप्ताह लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपको कठिन परिश्रम करना होगा। सहकर्मियों का भी भरपूर सहयोग मिलेगा। इस सप्ताह छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। सिंह राशिवालों के लिए इस सप्ताह किस्मत भी आपका पूरा साथ देगी, कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा, आय में बढ़ोतरी होगी, दोस्तों की मदद मिल सकती है, कोई रुका हुआ पैसा या खोई वस्तु
आपको वापस मिल सकती है या अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है। नौकरी में पदोन्नति केयोग बन रहे हैं।
मेष (Aries) राशि के बारे में
वृषभ (Taurus) राशि के बारे में
मिथुन (Gemini)राशि के बारे में
कर्क (Cancer) राशि के बारे में
सिंह (Leo)राशि के बारे में
कन्या (Virgo) राशि के बारे में
तुला (Libra) राशि के बारे में
वृश्चिक (Scorpio) राशि के बारे में
धनु (Sagittarius) राशि के बारे में
मकर (Capricon) राशि के बारे में
कुंभ (Aquarius) राशि के बारे में
मीन (Pisces) राशि के बारे में
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें
First Published on November 5, 2017 2:49 am
No Comments.