क्या कहता है आपका इस हफ्ते (05 फ़रवरी-11 फ़रवरी) का राशिफल देखें वीडियो
इस सप्ताह सितारे वृषभ वालों के साथ हैं। कारोबार में बढ़ोतरी होगी, किसी विवादित मामले को सुलझाने में सफल रहेंगे।


साल 2017 के फरवरी (05 फरवरी-11 फरवरी) महीने का पहला सप्ताह है। ऐसे में विभिन्न राशि वाले जातक यह जानना चाहेंगे कि उनका आने वाला सप्ताह कैसा होगा। ताकि उसके मुताबिक वह अपने कार्य कर सके। ऐसे में महागुरु गौरव मित्तल बता रहे हैं कि अलग-अलग राशियों के लिए 5 फरवरी (रविवार) से 11 फरवरी (शनिवार) फरवरी का दिन कैसा रहेगा। इस सप्ताह मिथुन वाले का भाग्य पूरी तरह से उनका साथ देगा। कार्य स्थल पर अपने लक्ष्यों के निर्धारण और उनकी प्राप्ति को लेकर समर्पित रहेंगे, रुके कार्यों को गति मिलेगी, ऑफिस में किसी भी विवाद करने से बचें। वित्तीय मामलों में सावधानी बरतें, स्टॉक मार्केट में पैसा ना लगाएं। वहीं दूसरी ओर इस सप्ताह कर्क वालों के लिए आर्थिक मुद्दों को लेकर की गई यात्रा सफल होगी, धनलाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे। इस सप्ताह गृहस्थ जीवन में आपसी तालमेल व सहयोग बढ़ेगा, तनावों का अंत होगा, आप जीवन साथी के साथ सुखद पल व्यतीत करेंगे। सेहत से जुड़ी कुछ परेशानी हो सकती है। यह सप्ताह विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा। कम मेहनत से भी अधिक परिणाम मिलेंगे।