जानिए Q से लेकर Z तक अक्षर से शुरु होने वाले नाम के व्यक्तियों का स्वभाव और उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
R अक्षर के नाम वाले लोग मेहनती होने के कारण इन्हें सफलता मिलने में देरी नहीं लगती है। इन्हें कुछ अलग और नया करना अच्छा लगता है। ऐसे लोग काफी मददगार होते हैं जिस कारण इनके मित्र काफी बनते हैं।


हर व्यक्ति किसी से भी दोस्ती करने से पहले उसके स्वभाव और जीवन के बारे में बहुत कुछ जानना चाहता है जिससे उसे इस बात का ज्ञान हो सके कि उस व्यक्ति से उसकी अच्छी पटेगी या नहीं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके स्वाभाव और जिंदगी के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं। यहां जानिए Q से लेकर Z तक नाम से शुरु होने वाले व्यक्तियों के स्वभाव और उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में…
Q
ये लोग किस्मत के काफी धनी होते हैं। इनकी इच्छाएं कम होती हैं। स्वभाव से ईमानदार, कम गुस्से वाले और काफी क्रिएटिव होते हैं। ऐसे लोग अच्छे लेखक या चित्रकार बन सकते हैं।
R
इस अक्षर के नाम वाले लोग मेहनती होने के कारण इन्हें सफलता मिलने में देरी नहीं लगती है। इन्हें कुछ अलग और नया करना अच्छा लगता है। ऐसे लोग काफी मददगार होते हैं जिस कारण इनके मित्र काफी बनते हैं। लेकिन दांपत्य जीवन में इनके खटपट लगी होती रहती है।
S
ये लोग मेहनती, दिमाग के तेज और धनी होते हैं। दिल के अच्छे होने के बावजूद भी अपने बातचीत के ढंग से अकसर लोगों के बुरे बन जाते हैं। स्वाभाव से शर्मीले और गुस्से वाले होते हैं। साथ ही इन्हें अपनी पर्सनल बातें किसी से शेयर करना पसंद नहीं होता है।
T
ऐसे लोग बुद्धिमान, मेहनती और चालाक होते हैं। अपनी तेज बुद्धि के बल पर समाज में काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर लेते हैं। आत्मविश्वासी होने के कारण ये बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना डट कर करते हैं।
U
यह लोग किसी का भी दिल बड़ी ही आसानी से जीत लेते हैं। इनका दिल साफ और काफी ईमानदार होते हैं। इन लोगों के सितारे बुलंद होने के कारण इन्हें जीवन में सफलता देखने को मिलती है।
V
ये लोग स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं। दिमाग के काफी तेज होने के कारण इन्हें समाज में नाम, इज्जत और पैसा सब हासिल होता है। लेकिन ऐसे व्यक्ति स्वाभाव के जिद्दी और थोड़े आलसी भी होते हैं।
W
इस अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लोग किसी भी काम को मेहनत और ईमानदारी से करते हैं। लेकिन इनका हर इंसान के साथ सही तालमेल नहीं बैठ पाता है। इस नाम के लोग ज्यादातर राजनीति और पुलिस विभाग में होते हैं।
X
ये लोग अपने हर रिश्ते को अच्छे से निभाने में कामयाब होते हैं। ऐसे व्यक्ति जब किसी काम को पूरी मेहनत के साथ करते हैं तो इन्हें सफलता जरूर मिलती है। साथ ही ऐसे इंसान बुद्धि के तेज और कुछ जिद्दी भी होते हैं।
Y
ये लोग अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैं। ऐसे व्यक्ति काफी संवेदनशील और आत्मनिर्भर होते हैं। इन्हें ज्यादा बात करना पसंद नहीं होता है। साथ ही ये रोमांटिक औक अच्छी पर्सनैलिटी के होते हैं।
Z
ये लोग गंभीर प्रवृति के होते हैं लेकिन हर किसी के साथ आसानी से घुल मिल जाते हैं। इन लोगों को घुमा-फिरा के बात करना पसंद नहीं होता है। साथ ही स्वभाव से काफी खुशमिजाज होते हैं। इन व्यक्तियों में किसी भी तरह का दिखावा नहीं होता है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।
-
शनि ग्रह को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष शास्त्र के इन उपायों को करने की है मान्यता, जानिए
-
24 दिसंबर को मीन से मेष राशि में होने वाला है मंगल राशि परिवर्तन, जानिए राशियों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव
-
बृहस्पतिवार के दिन इन उपायों को करने से विवाह और रोजगार के योग बनने की है मान्यता, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
-
आज हो रहा है शुक्र राशि परिवर्तन, ज्योतिष शास्त्र के इन उपायों से शुभ परिणाम मिलने की है मान्यता
-
मंगल मजबूत करने से बल और आत्मविश्वास बढ़ने की है मान्यता, जानिए ज्योतिष शास्त्र के ये उपाय
-
जल्द होने वाला है शुक्र गोचर, जानिए किस तरह प्रभावित हो सकते हैं 12 राशियो के जातक
-
28 नवंबर को होने वाला है बुध राशि परिवर्तन, इन उपायों से दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलने की है मान्यता
-
रविवार को राशि के अनुसार इन उपायों को करने से सरकारी नौकरी के योग बनने की है मान्यता, जानें ज्योतिष शास्त्र के खास उपाय
-
कल होने वाला है बृहस्पति राशि परिवर्तन, जानें 12 राशियों पर कैसा पड़ेगा असर
-
कुछ ही दिनों में होने वाला है बृहस्पति राशि परिवर्तन, दुष्प्रभावों से बचने के लिए करें ये उपाय
-
बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में खास माने जाते हैं ये उपाय, जानें