कल से शुरू हो रहा है मंगल का प्रभाव, प्रकोप से बचने के लिए करें ये उपाय
Jyotish Remedies for Mangal Transit 2020 : मेष राशि के जातकों को मंगल गोचर के दौरान हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए। संभव हो तो हर मंगलवार हनुमान जी के मंदिर की सफाई करें।


Jyotish Remedies for Mangal Transit 2020 : मंगल राशि परिवर्तन 4 अक्तूबर, रविवार की सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर मीन राशि में होगा। मीन राशि में मंगल 24 दिसंबर, बृहस्पतिवार तक रहेंगे। मंगल इससे पहले मंगल मेष राशि में थे। इन्हें साहस, बल, हिंसा, क्रोध और कर्ज का कारक माना जाता है। मान्यता है कि मंगल दोष से पीड़ित जातक को वैवाहिक जीवन में कष्टों से लेकर दरिद्रता जैसे दु:ख उठाने पड़ते हैं। दुष्प्रभावों से बचने के लिए यह जरूरी है कि मंगल के उपाय किए जाएं।
मेष राशि – आपकी राशि के जातकों को मंगल गोचर के दौरान हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए। संभव हो तो हर मंगलवार हनुमान जी के मंदिर की सफाई करें।
वृष राशि – वृष राशि वालों को मंगल राशि परिवर्तन की समयावधि में हर मंगलवार को लाल रंग के कपड़े का दान करना चाहिए। साथ ही लाल मसूर की दाल भी दान करें।
मिथुन राशि – इस राशि वालों को मंगल ग्रह की उपासना करनी चाहिए। मंगलवार के दिन लाल रंग के आसन पर बैठकर ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: का 108 बार जाप करें।
कर्क राशि – कर्क राशि वाले लोग लाल रंग के भोजन का दान करें। सुबह उठने के बाद सबसे पहले लाल खाद्य पदार्थ का सेवन करें। इनमें सेब, अनार, गाजर और चुकंदर हो सकते हैं।
सिंह राशि – आपकी राशि वालों को ॐ अं अगारकाय नम: का जाप करना चाहिए। विशेष तौर पर मंगलवार के दिन यह उपाय जरूर करें।
कन्या राशि – इस राशि के लोगों को अपनी कलाई में कलावा या लाल रंग का धागा पहनकर रहना चाहिए। आठ साल से छोटी कन्याओं को लाल चूड़ियां दान कर सकते हैं।
तुला राशि – तुला राशि वाले हनुमान जी के मंदिर में जाकर चमेली के तेल से दीपक जलाकर उनकी पूजा करें। कोशिश करें कि लाल रंग के वस्त्र अधिक पहनें।
वृश्चिक राशि – गरीब-जरूरतमंदों को लाल रंग की किताब, कपड़ा या चूड़ी का दान करें। हाथ में तांबे का कड़ा पहनें। हमेशा अपने पास लाल रंग का रुमाल रखें।
धनु राशि – संकटमोचन का पाठ करें। हनुमान जी की सेवा करें। उनके निमित्त भोजन या जल का दान करें। संभव हो तो मंगलवार को उन्हें केले का भोग लगाएं।
मकर राशि – मकर राशि के जातकों को मंगल गोचर के दौरान हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए। संभव हो तो हर मंगलवार हनुमान जी के मंदिर की सफाई करें।
कुंभ राशि – मंगल राशि परिवर्तन के दौरान मंगलवार के दिन लाल रंग के आसन पर बैठकर ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: का 108 बार जाप करें।
मीन राशि – मीन राशि के जातकों को इस दौरान शरीर के निचले हिस्से पर लाल रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। कोशिश करें कि हर मंगलवार ॐ अंगारकाय नम: का जाप करें।
-
24 दिसंबर को मीन से मेष राशि में होने वाला है मंगल राशि परिवर्तन, जानिए राशियों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव
-
मंगल मजबूत करने से बल और आत्मविश्वास बढ़ने की है मान्यता, जानिए ज्योतिष शास्त्र के ये उपाय
-
4 अक्तूबर को होने वाला है मंगल राशि परिवर्तन, जानिये 12 राशियों के वैवाहिक जीवन और कारोबार पर क्या पड़ेगा असर
-
Mars Transit 2019: आज क्रूर मंगल करेगा इस नीच राशि में प्रवेश, जानिए क्या होगा आपके जीवन पर असर