बाइपोलर डिसऑर्डर एक ऐसी मानसिक बीमारी है जो डिप्रेशन और मूड स्विंग की वजह बनती है। इस बीमारी से पीड़ित इंसान के मन में उदानी और निराशा बनी रहती है। इस बीमारी से पीड़ित इंसान का बीमारी पर कंट्रोल करना मुश्किल होता है। इस बीमारी से पीड़ित इंसान के मूड में तेजी से बदलाव आते हैं।
इस बीमारी की दो मानसिक स्थितियां होती है। पहली स्थिति में इनसान बेहद एक्टिव महसूस करता है और बहुत बढ़-चढ़ कर बातें करता है। जबकि दूसरी स्थिति में इंसान बेहद शांत और उदास रहता है। उदासी में वो अक्सर जान लेने का कदम उठाने के बारे में सोचता है।
ये मानसिक बीमारी कोई दुर्लभ बीमारी नहीं है। भारत में 150 में से एक भारतीय इस बीमारी से पीड़ित है। हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक ये बीमारी डोपामाइन हार्मोन के असंतुलित के कारण होती है। मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर ईशान के मुताबिक इस हॉर्मोन में बदलाव होने से मूड पर बेहद असर पड़ता है। इस बीमारी से पीड़ित आदमी का मूड स्विंग रहता है। आइए जानते हैं कि इस बीमारी के लक्षणों की पहचान कैसे करें और बचाव का तरीका क्या है।
बाइपोलर डिसऑर्डर के लक्षण: (symptoms of bipolar disorder)
- एनर्जी में वृद्धि होना
- मूड में अचानक से उत्साह आना
- शारीरिक और मानसिक गतिविधि में बढ़ोतरी होना
- तेजी से फैसला लेना या स्पीच देना
- गलत फैसला लेना
- नींद में कमी आना
- खराब ड्राइविंग करना
- भूख का अधिक लगना या बिल्कुल भी भूख न लगना
- एकाग्रता में कठिनाई
- बेकार की भावनाओं का उत्पन्न होना
- आत्महत्या का विचार आना
- बिना कारण के गुस्सा और चिड़चिड़ापन होना
- खुद को हद से ज्यादा महत्व देने वाली भावनाएं आना इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं।
बाइपोलर डिसऑर्डर का कारण: (Causes of bipolar disorder)
इस बीमारी के कारणों की बात करें तो इसमें पारिवारिक इतिहास, पर्यावरणीय कारक,खराब रिलेशनशिप, तलाक, परिवार में किसी की मृत्यु हो जाना, गंभीर बीमारी और पैसों की समस्याएं होना इस बीमारी के मुख्य कारण है। इस बीमारी से पीड़ित आदमी को नींद नहीं आती और ना ही भूख लगती है।
इस बीमारी से बचाव कैसे करें: (How to prevent this disease)
- अगर किसी व्यक्ति में इस बीमारी के लक्षण हैं तो उसे जागरूक करें। उसे बीमारी के बारे में बताएं।
- इस बीमारी से पीड़ित इंसान पर्याप्त नींद लें।
- दवाईयों और कैफीन लेने से परहेज करें।
- बीमार इंसान को सुरक्षित माहौल में रखें। रिहेब्लीटेशन सेंटर में मरीज का इलाज कराएं।
- मानसिक रोगों का इलाज करने वाले डॉक्टर को दिखाएं।