scorecardresearch

Throat Cancer: बेहद खतरनाक बीमारी है गले का कैंसर, इन 5 संकेतों से समझे हमला हो चुका है, तुरंत जाएं डॉक्टर के पास

गले के कैंसर के लक्षणों की बात करें तो गले में खराश होना, खांसी होना,खाना निगलने में कठिनाई होना और अवाज का बैठना शामिल है।

Cancer, throat cancer, Health News, Signs of throat cancer, Symptoms of neck cancer in lymph node,
एक्सपर्ट के मुताबिक गले का कैंसर छह तरीके का होता है अगर जल्द ही गले में दिखने वाले लक्षणों को पहचाना जाए तो जान बच सकती है। PHOTO-FREEPIK

Throat Cancer Symptoms: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही रोमटे खड़े होने लगते हैं। इस बीमारी की पहचान ज़हन में इस तरह बन गई है कि लोग इस बीमारी को सीधा मौत से जोड़ते हैं। खराब लाइफस्टाइल,बिगड़ता खान-पान और नशीले पदार्थ जैसे सिगरेट, शराब, तंबाकू, गुटखा का इस्तेमाल लोगों को इस जानलेवा बीमारी की चपेट में धकेल रहा है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 2020 में एक करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत कैंसर के कारण हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक हर 6 में से एक मौत का कारण कैंसर होता है।

गले का कैंसर आजकल युवाओं में तेजी से पनपने वाली बीमारी बनता जा रहा है। ये कैंसर गले या टॉन्सिल में विकसित होता है। इसके कुछ सबसे सामान्य लक्षणों की बात करें तो इसकी वजह से गले में खराश रहती है, खांसी,खाना निगलने में कठिनाई,अवाज का बैठना और कान में दर्द होना शामिल है। गले के कैंसर की बीमारी के लक्षणों को अगर समय पर पहचान लिया जाए और तुरंत डॉक्टर को दिखाया जाए तो इस बीमारी को भी 100 फीसदी तक ठीक किया जा सकता है। इस बीमारी में मरीज का सचेत होना और हौसला होना बेहद जरूरी है।

हॉम्योपैथी डॉक्टर Lokendra Gaud के मुताबिक मुंह का कैंसर आमतौर पर जीभ पर, सामने की दीवार पर,म्यूकस मेमरोन पर या थॉयराइड ग्रंथि पर,मुंह में कहीं भी हो सकता है। इस बीमारी के लक्षणों को पहचान लिया जाए तो आसानी से इस बीमारी का उपचार किया जा सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि मुंह के कैंसर के शुरूआती लक्षणों की पहचान कैसे करें।

गले का कैंसर कितनी तरह का होता है:

मायो क्लिनिक के मुताबिक गले में 6 तरह का कैंसर होता है जैसे
1.नेजोफारिंजल कैंसर जो नाक के ठीक पीछे से शुरू होता है।
2.ओरोफायरिंजल कैंसर-यह मुंह के ठीक पीछे से शुरू होता है। टॉन्सिल में कैंसर इसी का हिस्सा है।
3.हाइपोफायरिंजल कैंसर गले के निचले हिस्से में होता है जो फूड पाइप के उपर होता है।
4.ग्लॉटिक कैंसर वोकल कॉर्ड से शुरू होता है।
5.सुपरग्लोटिक कैंसर स्वरयंत्र के उपरी भाग से शुरू होता है जिसमें मरीज खाना निगल नहीं पाता।
6.सबग्लोटिक कैंसर स्वरयंत्र के नीचे से शुरू होता है।

गले के कैंसर के लक्षण

  • गले में छाले होना कैंसर का लक्षण हो सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक अगर गले के छाले 21 दिन या उससे अधिक समय से है तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
  • गले में लम्बे समय तक कुछ फंसा हुआ महसूस होना भी गले के कैंसर के लक्षण हैं। ऐसी स्थिति में मरीज खाना निगलता है तो उसे खाने-पीने में तकलीफ होती है।
  • सांस लेने में लगातार तकलीफ होना कैंसर की बीमारी के लक्षण हैं।
  • बिना किसी कारण के गले से ब्लीडिंग होना भी गले के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
  • गाल के अंदर के हिस्से में अगर सफेद और लाल पेच देखने को मिल रहे हैं तो ये कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
  • मुंह का कैंसर दांत और मसूड़ों में कहीं भी शुरू हो सकता है। कुछ दिनों तक मुंह में कुछ भी परेशानी बनी रहे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
  • गले में लम्बे समय तक कफ का भरा होना और आवाज में बदलाव होना भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
  • किसी भी तरह का कैंसर होने पर सबसे पहले वजन कम होने लगता है। वजन का कम होना भी कैंसर के संकेत हैं।
  • कान में लगातार दर्द होना भी गले के कैंसर का संकेत हो सकते हैं।

पढें हेल्थ (Healthhindi News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-02-2023 at 16:57 IST
अपडेट