Early Sign and Symptoms of Diabetes: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो किसी को एक बार लग जाए तो तमाम उम्र साथ रहती है। कोविड-19 के बाद देश और दुनियां में डायबिटीज के मरीजों में इज़ाफ़ा हो रहा है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो डायबिटीज के शिकार है लेकिन वो अपनी इस बीमारी से पूरी तरह अंजान है। प्री-डायबिटिक होने पर बॉडी में उसके लक्षण दिखने लगते हैं जिन्हें लोग अक्सर नज़रअंदाज करते हैं। प्री-डायबिटिक और डायबिटीज के आमतौर पर लक्षण एक जैसे होते हैं।
डायबिटीज की बीमारी में ब्लड में शुगर का स्तर (blood sugar level)हाई होने लगता है। अगर लम्बे समय तक ब्लड शुगर हाई रहे तो कई क्रॉनिक बीमारियों (chronic diseases)जैसे हार्ट, किडनी और लंग्स को नुकसान पहुंच सकता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए जरूरी है कि वो ब्लड शुगर की निगरानी केरें। ब्लड शुगर चेक करके और डाइट पर कंट्रोल करके आप अपनी शुगर के स्तर की जांच कर सकते हैं।
वेबएमडी के मुताबिक अगर आप भी प्री-डायबिटिक हैं तो आपमें शुगर की बीमारी के लक्षण दिखने लगेंगे। सहयाद्री हॉस्पिटल पुणे के कंसल्टेंट और इंडोक्रॉइनॉलिजिस्ट एंड डायबोटॉलिज्स डॉक्टर मिलिंद पाटिल ने बताया है कि अगर आप डायबिटीज के शुरूआती लक्षणों को पहचान लेंगे तो आसानी से बीमारी को काबू कर सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक 40 साल की उम्र के बाद डायबिटीज का चेक जरूर करना चाहिए। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि बच्चों से लेकर बड़ों में डायबिटीज के लक्षणों की पहचान कैसे करें।
बच्चो में डायबिटीज के लक्षण (symptoms of diabetes in children)
- बच्चे में डायबिटीज के लक्षणों की बात करें तो बच्चे का बार-बार बिस्तर पर यूरीन डिस्चार्ज (Bedwetting) करना
- बच्चे में भूख की कमी (appetite loss)होना
- बिना किसी कारण के बच्चे का वजन कम होना डायबिटीज के लक्षण हैं।
ब्लड शुगर बढ़ने से बढ़ों की बॉडी में दिखने वाले लक्षण कॉमन लक्षण
- बहुत अधिक भूख और प्यास लगना
- जल्दी-जल्दी यूरीन डिस्चार्ज होना
- बिना किसी कारण के तेजी से वजन कम होना और आंखों से धुंधला दिखाई देना
- बहुत थकान महसूस होना और घाव का लम्बे समय तक नहीं भरना
- बहुत खाने के बाद भी वजन का कम होना
- प्राइवेट पार्ट में खुजली होना डायबिटीज के लक्षण हैं।