दिल को हेल्दी रखने के लिए और दिल के रोगों से बचाव करने के लिए हेल्दी डाइट का सेवन बेहद जरूरी है। फैट दिल की सेहत का दुश्मन है इसलिए डाइट में फैट को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। दिल को सेहतमंद रखने के लिए सही खान-पान का सेवन बेहद जरूरी है।जिन लोगों को पहले से ही दिल के रोग है उन्हें तो खासकर अपनी डाइट और कुकिंग ऑयल का ध्यान रखना चाहिए। कोई भी कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल करने से बॉडी में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने लगता है जिससे दिल के रोगों का खतरा भी बढ़ने लगता है। आप दिल को हेल्दी रखने के लिए ऐसे कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल करें जो हार्ट को हेल्दी रखें। हेल्थ एक्सपर्ट अक्सर हार्ट के मरीजों को कुकिंग ऑयल का सेवन करने से मना करते हैं।कुकिंग ऑयल दिल के रोगों का खतरा बढ़ाते हैं।
तेल हमारे खाने का स्वाद बढ़ाता है लेकिन ये दिल की सेहत को बिगाड़ता भी है। अक्सर लोगों का मानना है कि सरसों का तेल दिल को सेहतमंद रखता है। एम्स के पूर्व कंसल्टेंट और साओल हार्ट सेंटर के फाउंडर एंड डायरेक्टर डॉ बिमल झांजेर के मुताबिक दिल को हेल्दी रखने के लिए कोई सा भी तेल हेल्दी नहीं है। हमारी बॉडी को किसी भी तरह के तेल की आवश्यकता नहीं है।
हमारी बॉडी के लिए इनविजिबल ऑयल ही काफी है। इनविजिबल ऑयल से मतलब है जो हमें सब्जी, दाल, रोटी और अनाज से ऑयल मिलता है वो हमारी बॉडी और दिल की सेहत के लिए काफी है। अलग से ऑयल का सेवन करने की हमारी बॉडी को जरूरत नहीं है।
दिल के मरीज एक बूंद भी तेल का सेवन नहीं करें। अब सवाल ये उठता है कि दिल को हेल्दी रखने के लिए कौन से तेल का सेवन करें। एक्सपर्ट के मुताबिक बहुत से लोगों का मानना है कि सरसों का तेल सेहत के लिए फायदेमंद है। आइए जानते हैं कि क्या सचमुच सरसों का तेल सेहत के लिए फायदेमंद है।
सरसों का तेल सेहत के लिए फायदेमंद है: (Is mustard oil good for Health)
एक्सपर्ट के मुताबिक सरसों का तेल कोई फायदेमंद नहीं है। सरसों के तेल में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी ऐसिड, पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड, सैचुरेटेड फैट, प्रोटीन, फाइबर और अन्य माइक्रो-न्यूट्रीएंट्स होते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं लेकिन ये दिल की सेहत के लिए फायदेमंद नहीं है। बॉडी को हेल्दी रखने के लिए कोई भी तेल फायदेमंद नहीं है। सरसों का तेल बॉडी में जाकर ट्राईग्लिसराइड बनाता है। सरसों का तेल हमारे किसी काम का नहीं है। ये तेल भी कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है और दिल के रोगों का खतरा बढ़ाता है।
सरसों के तेल में कुछ ऐसी सस्ती चीजें मिलाई जाती है जो सेहत को खराब करती है। सरसों के तेल को भरोसेमंद समझकर आप उसका धड़ल्ले से इस्तेमाल नहीं कीजिए। सभी तेल कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं और दिल के रोगों का खतरा बढ़ाते हैं।