महिलाओं को अपनी सेहत के प्रति सजग रहने की बेहद जरूरत है। महिलाए अपनी सेहत को लेकर इतनी लापरवाह रहती है कि छोटी-छोटी बीमारियों को नज़र अंदाज करके बड़ी बीमारी में तब्दील कर लेती हैं। महिलाओं में सबसे ज्यादा मामले ब्रेस्ट और गर्भाशय कैंसर के बढ़ रहे हैं। बेंगलुरु स्थित आईसीएमआर नेशनल सेंटर फॉर डिसीज इंफॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च (एनसीडीआईआर) के अनुसार, 2015 से 2022 तक सभी प्रकार के कैंसर के आकड़ों में करीब 24.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
भारतीय महिलाओं में आमतौर पर ब्रेस्ट कैंसर,गर्भाशय कैंसर,कोलोरेक्टल कैंसर,अंडाशय और मुंह के कैंसर के मामले अधिक देखे जाते हैं। अगर समय रहते इन कैंसर की पहचान कर ली जाए तो महिलाओं की जान बचाई जा सकती है। महिलाओं में कैंसर के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए उनको जागरूक होना बेहद जरूरी है।
2015 की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं में कैंसर का पता तीसरे या चौथी स्टेज में लगता है जिससे मरीज के बचने की संभावना कम रह जाती है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक महिलाओं को चाहिए कि कैंसर जैसी बीमारी से बचाव करने के लिए सचेत रहें।
खराब डाइट और बिगड़ता लाइफस्टाइल इस बीमारी का मुख्य कारण है। कुछ मामलों में जेनेटिक कारण भी जिम्मेदार हैं। परिवार में अगर किसी को कैंसर की हिस्ट्री रही है तो महिलाओं को कैंसर का खतरा बढ़ने लगता है। डब्ल्यूएचओ ने कैंसर से बचाव करने के लिए कुछ टिप्स सुझाए है जिन्हें अपनाकर आप इस जानलेवा बीमारी से बचाव कर सकते हैं।
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक ये चीजें आपको कैंसर से बचाएगी
- डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कैंसर से बचने के लिए महिलाओं को अपनी आदतो में कुछ गंदी चीजों को छोड़ना चाहिए और कुछ अच्छी आदतों को शामिल करना चाहिए।
- ज्यादा समय तक बच्चों को दूध पिलाना कैंसर के जोखिम को कम करता है इसलिए महिलाओं को चाहिए कि नवजात को कम से कम एक साल तक दूध जरूर पिलाएं।
- नियमित रूप से फिजिकल एक्टिविटी भी कैंसर के खतरे को कम करती है। फिजिकल एक्टिविटी में आप जरूरी नहीं है कि जिम जाकर ही वर्कआउट करें। आप वॉक करके, सीढ़ियां चढ़कर इस बॉडी को एक्टिव रख सकती हैं।
- वजन बढ़ना कई बीमारियों को दावत देता है इसलिए वजन को कम करें। इससे कैंसर की बीमारी का खतरा भी अधिक रहता है।
- शराब का सेवन भी कैंसर के जोखिम को बढ़ाता है।
- तंबाकू या स्मोकिंग से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है इसलिए अपनी इस आदत को बदलें।
- हार्मोन की दवाईयों का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बचें।रेडिएशन के संपर्क में ज्यादा न रहें ये कैंसर का कारण बनता है।