scorecardresearch

Kidney Cure: पेट में एक ही जगह दर्द कहीं पथरी नहीं? ऐसे करें किडनी स्टोन की पहचान

यदि आपको लगता है कि आपको किडनी की पथरी हो सकती है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

Kidney stones, kidney cure,how to know kidney pain, Kidney Pain vs. Back Pain,
कमर में दर्द, बेली के आस-पास दर्द होना भी किडनी स्टोन की परेशानी के हो सकते हैं संकेत। photo-freepik

किडनी (Kidney) हमारी बॉडी का अहम अंग है जिसका मुख्या काम ब्लड से अपशिष्ट पदार्थ और अतिरिक्त तरल पदार्थ को छानकर ब्लड को साफ करना और अपशिष्ट पदार्थों को पेशाब के जरिए बाहर निकालना है। किडनी के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। बॉडी के इस अहम अंग की देखभाल करना बेहद जरूरी है। वर्तमान समय में किडनी में स्टोन की परेशानी बेहद आम हो चुकी है।

किडनी स्टोन जिसे नेफ्रोलिथ या रीनल कैलकुली भी कहा जाता है, ये मूत्र प्रणाली से जुड़ी सबसे आम स्वास्थ्य स्थिति है। ये बीमारी जो पहले उम्रदराज लोगों को होती थी, खराब लाइफस्टाइल के कारण कम उम्र के लोगों को भी अपनी चपेट में लेने लगी है। पथरी सख्त खनिज के टुकड़े होते हैं जो किडनी में बन सकते हैं। इन टुकड़ों का साइज छोटा होता है तो ये पेशाब के जरिए आसानी से बाहर निकल सकते हैं। लेकिन स्टोन का साइज बढ़ जाए तो उन्हें किडनी से निकालने के लिए चिकित्सा सहायता की आवश्यकता हो सकती है।

यदि आपको लगता है कि आपको किडनी की पथरी हो सकती है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और किडनी में स्टोन के लक्षणों की पहचान करें। किडनी स्टोन का तुरंत इलाज कर लिया जाए तो गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है।

आइए जानते हैं कि किडनी की पथरी के लक्षणों की पहचान कैसे करें।

  • कमर में दर्द, बेली के आस-पास दर्द होना भी किडनी स्टोन की परेशानी के हो सकते हैं संकेत।
  • यूरिन डिस्चार्ज करने के दौरान पेशाब में जलन होना या पेशाब का रूक-रूक कर आना भी किडनी में स्टोन होने की परेशानी की तरफ इशारा करता है।
  • पेशाब करते समय खून आना या पेशाब करते समय दर्द की शिकायत होना।
  • यूरिन का रूक-रूक कर और कम आना साथ ही यूरिन से बदबू आना भी किडनी स्टोन के संकेत हो सकते हैं।
  • कई बार किडनी स्टोन को हम गैस का दर्द मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। कमर, पेट के आस-पास अगर दर्द एक हफ्ते से ज्यादा रहे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
  • किडनी में स्टोन होने पर वोमिटिंग की परेशानी हो सकती है। बार-बार उल्टी आने की भी शिकायत हो सकती है।
  • किडनी में स्टोन होने पर मरीज को तेज बुखार भी आ सकता है। अगर ये परेशानी एक हफ्ते से ज्यादा रहे तो उसे नजरअंदाज नहीं करें ये किडनी स्टोन के संकेत हो सकते हैं।
  • भूख कम लगना भी किडनी स्टोन होने के संकेत हो सकते हैं।

पढें हेल्थ (Healthhindi News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 11-05-2022 at 17:30 IST
अपडेट