Women What to Eat After Delivery:अगर आप पहली बार मां बन रही हैं तो ये सफर आपके लिए कुछ नया है। इस दौरान क्या करना चाहिए, कैसी डाइट और रहन सहन होना चाहिए इसपर आपको थोड़ी रिसर्च करने की जरूरत है। डिलीवरी के बाद महिलाओं की बॉडी में वीकनेस काफी दिनों तक बनी रहती है इसलिए 40 दिनों तक आप बॉडी को रेस्ट दें और डाइट का ध्यान रखें। इस दौरान ब्लीडिंग ज्यादा डिस्चार्ज होती है, साथ ही आप बेबी को फीड भी कराती हैं तो बॉडी में वीकनेस होना स्वभाविक है।
डिलीवरी के बाद महिलाओं को अपनी बॉडी का विशेष ध्यान रखना चाहिए। न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर महिलाओं को सलाह दी है कि वो कैसे डिलीवरी के बाद बॉडी को स्ट्रॉन्ग और हेल्दी रखें। आइए जानते हैं कि डिलीवरी के बाद महिलाओं की डाइट कैसी होनी चाहिए।
मूंग की दाल का सेवन करें: Moong dal:
प्रेग्नेंसी के बाद मूंग की दाल का सेवन महिलाओं की सेहत को फायदा पहुंचाता है। मूंग की दाल का सेवन करने से बॉडी को प्रोटीन प्रचूर मात्रा में मिलता है जो गट हेल्थ को दुरुस्त रखता है। इसका सेवन करने से पाचन दुरुस्त रहता है।
दलिया (Dalia):
दलिया का सेवन सेहत के लिए बेहद उपयोगी है। दिन की शुरुआत दलिया से की जाए तो बॉडी को एनर्जी मिलती है और बॉडी हेल्दी रहती है। दलिया का सेवन करने से ब्रेस्ट मिल्क में बढ़ोतरी हेती है और स्तनपान कराने में मदद मिलती है।
शीरा: (Sheera)
अगर मीठा खाने की शौकीन हैं तो शीरा का सेवन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये बॉडी में मीठा खाने की क्रेविंग को कंट्रोल करता है और बॉडी को एनर्जी देता है। सर्दी में इसका सेवन बॉडी को एनर्जी देता है। डिलीवरी के बाद हड्डियों को मजबूत करने में शीरा का सेवन बेहद फायदेमंद है।
अजवाइन, जीरा और सौंफ का कॉम्बिनेशन करके खाएं: (Ajwian jeera and saunf concontion)
अजवाइन जीरा और सौंफ का कॉम्बिनेशन महिलाओं की सेहत को बेहद फायदा पहुंचाता है। ये तीनों मसालें सेहत के लिए बेहद उपयोगी है। इनका सेवन करने से पाचन दुरुस्त रहती है और बॉडी हाइड्रेट रहती है। महिलाएं डिलीवरी के बाद इन तीनों चीजों का सेवन करें रिकवरी आसान होगी।
ड्रमस्टिक्स: (Drumsticks)
यह प्राकृतिक मल्टी-विटामिन (natural multi-vitamin)है जो विटामिन, खनिज, अमीनो एसिड और एंटी ऑक्सीडेंट के आसान फोर्टिफिकेशन (fortification) में मदद करता है।