COVID-19: कोरोना वायरस से संक्रमित हुए तो कितने दिन में हो सकते हैं ठीक? जानिये…
Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस ने आपके शरीर को किस हद तक प्रभावित किया है, ये भी ठीक होने की स्पीड को दिशा प्रदान करती हेै

Coronavirus Pandemic: दुनिया भर में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में भी इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार पार कर चुकी है। पीएम मोदी ने इसके प्रकोप को कम करने के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है। लोगों के मन में इस वायरस को लेकर कई तरह के सवाल हैं, ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन हर संभव कोशिश कर रहा है कि इस वायरस से जुड़ी जानकारियों को सभी देशों से साझा किया जाए। कई लोग इस बात से भी चिंतित हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण शरीर में कितने दिनों तक रहता है। आइए जानते हैं-
ठीक होने में लगेगा इतना वक्त: ‘बीबीसी’ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार कोई भी संक्रमित व्यक्ति कोरोना वायरस से जंग कितने दिनों में जीत सकता है, ये इस बात पर सबसे अधिक निर्भर करता है कि उसके शरीर में रोग-प्रतिरोधक क्षमता किस गति से विकसित हो रहे हैं। इसके अलावा, कोरोना वायरस ने आपके शरीर को किस हद तक प्रभावित किया है, ठीक होने की स्पीड में ये भी एक प्रमुख तत्व है। वहीं, मरीज की उम्र और दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं भी किसी व्यक्ति के कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार पड़ने के खतरे को बढ़ा देती हैं। इन्हीं चीजों के आधार पर कुछ लोग इस घातक वायरस से जल्द निजात पा ले रहे हैं जबकि कुछ लोगों को ठीक होने के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ रहा है। चीन से मिले आंकड़ों पर WHO के विश्लेषण के अनुसार संक्रमण के बाद किसी व्यक्ति को ठीक होने में औसतन दो हफ्ते का समय लगता है।
नए मामले कब तक आते रहेंगे सामने: हालांकि, रोज-रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते कल यानि कि शनिवार को देश में 2 हजार से भी अधिक मामले सामने आए हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि कोरोना वायरस के नए मामले कब तक सामने आते रहेंगे। ‘दैनिक भास्कर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर दिन कितने नए केस सामने आ रहे हैं, यह बात उस देश की स्वास्थ्य सेवाओं और जिम्मेदारों के प्रयास पर निर्भर करती हैं। मौजूदा आंकड़ों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि जून माह के शुरुआत में दुनियाभर में नए केस सामने आने की संख्या में कमी आनी शुरू हो सकती है। खबर की मानें तो वायरस की संरचना को वैज्ञानिकों ने समझ लिया है, इसीलिए इसके टीके बनाने के शुरुआती परिणाम सकारात्मक रहे हैं।
तीसरे स्टेज में जाने से रोकना है जरूरी: ये घातक वायरस किसी भी पीड़ित व्यक्ति के शरीर में 14 दिन का अपना लाइफ सर्कल पूरा करता है। इसके बाद खत्म हो जाता है जबकि कुछ लोगों में ये दो हफ्तों से ज्यादा भी रह सकता है। अगर अगले 10 दिनों तक नए मरीज सामने नहीं आएंगे तो इसका मतलब होगा कि कोरोना का संक्रमण अपने अगले चरण में नहीं पहुंचा। ऐसे में देश में कोरोना वायरस के महामारी के रूप में बदलने के आसार कम हो जाएंगे। वहीं, अगर इस दौरान लापरवाही बरती गई और कोरोना तीसरे चरण में पहुंच गया तो फिर इस पर कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि स्टेज 3 में संक्रमण पूरी कम्यूनिटी (समाज) में यह फैलना शुरू हो जाता है। इसमें मरीज को भी नहीं पता होता कि वो इस वायरस से कैसे संक्रमित हुआ है।