scorecardresearch

Breast Cancer: क्या काले रंग का ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? एक्सपर्ट से जानिए क्या है सच

इस लेख में हम आपके ब्रेस्ट कैंसर और ब्रा से जुड़े कई भ्रमों को दूर करने की कोशिश करेंगे…

"Breast cancer, causes of breast cancer, breast cancer and moles,
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक हर साल ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। (Image: Freepik)

ब्रेस्ट कैंसर को लेकर महिलाओं और लड़कियों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। आपने ब्रेस्ट कैंसर और ब्रा को लेकर कई अफवाहों के बारे में सुना होगा। आपने इनमें से कई को सच मान लिया होगा। चूंकि कई बार सही जानकारी के अभाव में मन में शंका बनी रहती है। हम ब्रेस्ट से जुड़ी समस्याओं के बारे में सुनते हैं और मन में यह ख्याल आता है कि कहीं ब्रा ब्रेस्ट कैंसर का कारण न बन जाए।

ऐसा ही एक मैसेज पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है कि काले रंग की ब्रा पहनने से स्तन कैंसर होने का खतरा होता है। ऐसे संदेशों की वजह से कई महिलाओं ने काले रंग की ब्रा पहनना बंद कर दिया। इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा है कि अगर सूरज की किरणें सीधे ब्रेस्ट पर पड़ती हैं तो ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है और धूप में निकलने से पहले ब्रेस्ट को दुपट्टे या किसी अन्य कपड़े से ढक लेना चाहिए। लेकिन आइए जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है। क्या डॉक्टर्स भी यही मानते हैं? आइये जानते हैं।

डॉक्टरों के मुताबिक यह महज अफवाह है। दरअसल, ब्रा के रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको ब्रेस्ट कैंसर होगा या नहीं। इसलिए आप जिस कलर की ब्रा पहनना चाहती हैं, उसे पहनें और अफवाहों पर ध्यान न दें। डॉक्टर तान्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रा और ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बात करते हुए कहा कि, “काले रंग का या फिर किसी डार्क कलर का ब्रा पहनने से आपको ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? अक्सर आपने यह सुना होगा और दूसरों को भी बताया होगा कि ब्लैक कलर का ब्रा पहनने से आपको ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है; क्योंकि आपके ब्रेस्ट हीट को सोख लेते हैं क्योंकि ब्लैक कलर हीट को सोखता है। इस वजह से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है।”

डॉक्टर तान्या ने आगे कहा, “आपके ब्रेस्ट किसी मैक्रोवेब में नहीं बंद हैं, यह किसी और तरह से चीजों से बंधे हैं। ब्लैक ब्रा या ड्राक कलर का ब्रा आपको किसी भी तरह से ब्रेस्ट कैंसर नहीं होने देता है, इसलिए ऐसे मिथकों पर ध्यान न दें।” हालांकि आपको बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर ब्रा पहनने से नहीं होता है। यह सच है कि सही साइज की ब्रा नहीं पहनने से ब्रेस्ट में दर्द हो सकता है। वहीं ब्रा का चुनाव करते समय हम इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं। इससे ब्रेस्ट से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ब्रा में सोना या बहुत देर तक पहनना

बहुत सी महिलाओं, लोगों को सोते समय ब्रा न पहनने के लिए जोर दे रही हैं, खासकर अंडरवायर्ड ब्रा। महिलाओं के कथनानुसार और लोकप्रिय मिथक के अनुसार ब्रा पहनकर सोने से छिद्रों को सांस लेने से रोकता है। इस प्रतिबंध के परिणामस्वरूप पसीने का संचय होता है और विषाक्त पदार्थों का निर्माण होता है जिन्हें स्तन कैंसर का कारक माना जाता है। बहुत देर तक टाइट ब्रा पहनने को लेकर भी यही सोच चल आ रही है। हालांकि, प्रमुख ब्रेस्ट सर्जन और कैंसर संगठनों ने इन मिथकों को संदिग्ध करार दिया है। हालांकि, वे सलाह देते हैं कि ऐसी ब्रा न पहनें जो बहुत टाइट हो, क्योंकि असहज होने के अलावा, यह आपको घुटन का एहसास करा सकती है, जिससे सांस लेने में समस्या हो सकती है।

ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) के जोखिम कारक

  • 55 वर्ष से अधिक आयु की लगभग 65% महिलाओं में स्तन कैंसर का पता चलता है, क्योंकि 99% ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में उम्र के साथ होने की संभावना बढ़ जाती है।
  • 45 साल की उम्र के बाद, गोरी त्वचा वाले लोगों में ड्राक स्किन वाले लोगों की तुलना में स्तन कैंसर होने की संभावना अधिक होती है।
  • कैंसर की फैमिली हिस्ट्री के चलते कुछ इनहेरेटेड जीन म्यूटेशन होते हैं जो ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) के होने का खतरा बढ़ाते हैं। हालांकि ऐसा 5-10 प्रतिशत मामलों में देखने को मिलता है।
  • यदि आपको पहले ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) हुआ है तो ये दोबारा हो सकता है, क्योंकि कुछ एब्नॉर्मल ब्रेस्ट सेल्स होते हैं जो इनवेसिव कैंसर के विकास के जोखिम को बढ़ाते हैं।
  • औसतन प्रतिदिन 2 ड्रिंक (एल्कोहॉल ) लेने वाली महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम 21% ज्यादा होता है। इसके अलावा अधिक वजन या मोटापे के कारण पोस्टमेनोपॉजल ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) का खतरा बढ़ जाता है।
  • पीरियड्स की शुरुआत (12 साल की उम्र से पहले) होने पर स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा मेनोपॉज देर से (55 साल की उम्र के बाद) शुरू होने से स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

पढें हेल्थ (Healthhindi News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 09-10-2022 at 14:14 IST
अपडेट