अडानी ग्रुप (Adani Grop) ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के 20 हजार करोड़ रुपए के एफपीओ (Follow on Public Offer) को वापस ले लिया है। कंपनी ने कहा है कि वह निवेशकों के पैसे लौटाएगी। हिंडनबर्ग के कथित खुलासे (Hindenburg Report) के बाद अडानी समूह की कंपनियों को अब तक 68 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। अडानी समूह की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज को अकेले 25% से ज्यादा नुकसान हुआ है।
हिंडनबर्ग (Hindenburg Report on Adani) के कथित खुलासे के बाद जिस तरीके से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर गिर रहे हैं, उसका असर गौतम अडानी की नेट वर्थ पर भी पड़ा है। कभी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नंबर दो पर पहुंच गए गौतम अडानी अब टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियरर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) की 2 फरवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में खिसककर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 72.1 बिलियन डॉलर है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स पर नजर डालें तो गौतम अडानी को हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद से अब तक कुल 48.5 बिलियन डॉलर गंवाने पड़े हैं। सप्ताह भर के भीतर ही 12.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

इन उद्योगपतियों के लिए भी बुरी खबर लाया 2023
सिर्फ गौतम अडानी ऐसे भारतीय उद्योगपति नहीं हैं, जिनके लिए 2023 की शुरुआत बेहद खराब रही। इस लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), राधा किशन दमानी (Radhakishan Damani) और सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) भी शामिल हैं। businessinsider की एक रिपोर्ट के मुताबिक अडानी के अलावा 2023 की शुरुआत से अबतक मुकेश अंबानी को करीब 5 बिलियन डॉलर, राधा किशन दमानी को 2 बिलियन डॉलर और सावित्री जिंदल को 1 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। इस तरह अडानी समेत चारों उद्योगपतियों को अब तक 56.5 बिलियन डॉलर की चपत लग चुकी है। जो 2 फरवरी को डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत के मुताबिक कुल 4,643,271,700,000 रुपये है।
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन हैं। तो वहीं, सावित्री जिंदल, जिंदल ग्रुप (Jindal Group) की मुखिया हैं। जिंदल ग्रुप के संस्थापक ओमप्रकाश जिंदल के निधन के बाद उनकी पत्नी सावित्री ने गद्दी संभाली थी। इसी तरह राधा किशन दमानी दिग्गज इन्वेस्टर और सुपर मार्केट चेन डी-मार्ट के संस्थापक हैं।
अमीरों की लिस्ट में अडानी से आगे निकले अंबानी
मुकेश अंबानी को इस साल अब तक भले ही 5 बिलियन डॉलर की चपत लगी हो, लेकिन अमीरों की लिस्ट में अब उन्होंने गौतम अडानी को पछाड़ दिया है और 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 81 बिलियन डॉलर।