उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव प्रचार की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभाल रहे हैं। हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह भी यूपी पहुंचे थे और यहां उन्होंने साफ कर दिया था कि अगर यूपी में बीजेपी को बहुमत मिलता है तो सूबे की कमान योगी आदित्यनाथ को ही दी जाएगी। लेकिन अब योगी आदित्यनाथ का ‘आजतक’ के साथ पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा ये इंटरव्यू 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले का है और एंकर राहुल कंवल योगी से गोरखपुर उपचुनाव में मिली हार को लेकर सवाल करते हैं। दरअसल साल 2018 के उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला की करीब 21 हजार मतों से हार हुई थी। राहुल कंवल सवाल पूछते हैं, ‘योगी जी, आपको लगता है कि गोरखपुर में इस बार आपकी जीत होगी क्योंकि आप उपचुनाव हार गए थे। इस बार तो ये आपकी नाक का सवाल भी है। कहीं न कहीं गोरखपुर की सीट बहुत मायने भी रखती है।’
राहुल कंवल के सवाल का योगी आदित्यनाथ मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, ‘आप चिंता मत करिए। उसकी चिंता आपको नहीं करनी चाहिए। उसकी चिंता जिसे करनी होगी वो कर लेगा। मुझे लगता है कि ऐसे समय में आपको अन्य लोगों की चिंता करनी चाहिए।’ बता दें, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन जीते थे। रवि किशन से 3 लाख 1 हजार 664 मतों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की थी। दूसरे स्थान पर गठबंधन प्रत्याशी रामभुआल निषाद रहे हैं।
राजनीति से संन्यास ले लें: योगी आदित्यनाथ से एक अन्य इंटरव्यू में पूछा गया था, ‘आप और ओवैसी साहब जिस तरह की राजनीति करते हैं, वो दोनों तरफ के लोगों को भड़काने की राजनीति है। हमारा भारत एक शांतिप्रिय देश रहा है। आप दोनों लोग संन्यास ले लें तो आपको नहीं लगता है कि भारत पर बहुत बड़ा एहसान होगा।’ सीएम योगी ने इसका जवाब दिया था, ‘आपने बहुत अच्छी बात कही है। ये बात अगर आप कश्मीर में जाकर समझाते तो बहुत अच्छा होता। हम लोग आपको कश्मीर भेजने के लिए तैयार हैं।’
भारत की हार पर जश्न मनाने वाले हुए गिरफ्तार: ‘आजतक’ के कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘भारत में रहकर यहां का अन्न खाकर पाकिस्तान का गुण गाओगे तो उसी के लायक बना देंगे, जिस लायक भारतीय सेना उन लोगों को बनाती है। मैच होते हैं और हार-जीत होती है, लेकिन दुश्मन देशों के प्रति समर्थन व्यक्त करोगे तो उसी कठोरता के साथ कुचल दिए जाओगे, जिसके हकदार बनोगे। यही वजह है कि कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।’
