Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: अक्षरा और अभिमन्यु के फैंस के लिए गुड न्यूज है, अक्षु और अभि की जिंदगी में नई खुशियां दस्तक देने वाली हैं। अक्षरा प्रेग्नेंट है और डबल खुशी की बात यह है कि वो ट्विन्स को जन्म देने वाली है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा अक्षरा और अभिमन्यु के रोल में नजर आते हैं। अभिमन्यु जहां अक्षरा की प्रेग्नेंसी से खुश है वहीं उसकी हेल्थ को लेकर परेशान भी है।
खूब पसंद की जाती है अभि-अक्षरा की जोड़ी
कार्तिक और नायरा (मोहसिन-शिवांगी) के जाने के बाद अक्षरा और अभिमन्यु (प्रणाली-हर्षद) ने जब शो की कमान संभाली तो लोगों को दुख था कि क्या वो दोनों कायरा वाला जादू बिखेर पाएंगे, मगर दोनों ने बखूबी इस रोल को निभाया और आज दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं। जब दोनों अलग होते हैं तो फैंस दुखी हो जाते हैं और ट्वीट करके मेकर्स से दोनों को मिलाने की गुहार करते हैं।
लेटेस्ट एपिसोड में पता चला कि अक्षरा और अभिमन्यु जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं और इस बात से न सिर्फ अभीरा बल्कि उनके फैंस भी बेहद खुश हैं। बस फैंस की मेकर्स से ये गुजारिश है कि कायरा की तरह प्रेग्नेंसी ट्रैक में अभि और अक्षु को न अलग करें मेकर्स।
फैंस नहीं चाहते हैं लीप
इतना ही नहीं अभि-अक्षु के फैन चाहते हैं कि प्रेग्नेंसी का पूरा ट्रैक मेकर्स दिखाएं और शो में लीप न हो। हालांकि अक्षु की प्रेग्नेंसी आसान नहीं होगी, उसकी हेल्थ को लेकर अभि काफी परेशान है। शो की एक क्लिप वायरल हुई है जिसमें अभि, अक्षरा और उसके पेट को प्यार करते नजर आ रहा है।