टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शिवांगी जोशी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को इस हाल में देख फैंस काफी परेशान हो गए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें किडनी इन्फेक्शन हो गया है, जिसके चलते वह अस्पताल में एडमिट हैं।
एक्ट्रेस ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा,”हेलो सभी को, पिछले कुछ दिनों से मेरी किडनी में इन्फेक्शन है, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरे परिवार, दोस्तों, डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों और ईश्वर की कृपा से मैं बेहतर महसूस कर रही हूं। यह आपको याद दिलाने के लिए भी है कि आपको अपने शरीर, दिमाग और आत्मा का ख्याल रखना होगा और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हाइड्रेटेड रहना है। आप सभी को प्यार और मैं बहुत जल्द एक्शन में वापस आऊंगी। ठीक हो रही हूं।”
शिवांगी के पोस्ट पर उनके फैंस और को-एक्टर्स ने जमकर कमेंट्स किए और उनके जल्द ठीक होने की कामना की। धीरज धूपर ने लिखा,”हे ध्यान रखो और जल्दी ठीक हो जाओ। तुमको खूब सारा प्यार और केयर भेज रहा हूं।” रूबिना दिलैक ने लिखा,”जल्दी ठीक हो जाओ।” श्वेता तिवारी ने लिखा,”जल्दी से ठीक हो जाओ मेरे प्यार।” इस पोस्ट पर लाखों कमेंट्स और 6 लाख से अधिक लाइक आ चुके हैं।
शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 7.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वह अक्सर फैंस के लिए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी’ के पिछले सीजन में नजर आई थीं। इस दौरान उन्होंने जमकर रील्स बनाई और पोस्ट की थीं। जिन्हें उनके चाहने वालों ने खूब सराहा।
शिवांगी जोशी को पहचान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली। शिवांगी ने नायरा का किरदार कर लाखों लोगों का दिल जीता। इसके बाद जब उनका इस शो में ट्रैक खत्म हुआ, वह ‘बालिका वधू’ के दूसरे पार्ट में नजर आईं। इसके बाद अब वह जैन इमाम के साथ ‘बेकाबू’ शो में नजर आने वाली हैं।