Entertainment Bollywood News Highlights 26 Feb 2023: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। यू पी में का बा गाना गाकर सुर्खिओं में आने वालीं गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्होंने अभी तक पुलिस के नोटिस का जवाब नहीं दिया है। मनोरंजन की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए। वहीं टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्टर रिभु मेहरा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कीर्तिदा मिस्त्री के साथ शादी कर ली है। उनकी शादी में परिवार और खास मेहमान ही शामिल हुए थे। अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी की बात करें तो फिल्म को रिलीज हुए 2 दिन बीत चुके हैं। पहले दिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। फिल्म ने दूसरे दिन 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। मनोरंजन की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
राखी सावंत लंबे समय से लाइमलाइट में चल रही हैं। उन्होंने अपने पति आदिल खान के ऊपर धोखा देने और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया था। जिसके बाद आदिल पुलिस हिरासत में हैं। अब पॉपुलर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह राखी सावंत के सपोर्ट में नजर आईं हैं।
बॉलीवुड सिंगर सोना मोहापात्रा ने शहनाज गिल को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसके बाद उन्हें फैन्स ने ट्रोल कर दिया है। सोना ने शहनाज गिल के टैलेंट पर सवाल उठाए हैं। क्योंकि एक्ट्रेस ने साजिद खान का सपोर्ट किया था।
टीवी के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आने वाले एक्टर सचिन श्रॉफ ने दूसरी शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर सचिन श्रॉफ की शादी की तस्वीरें शेयर की गई है।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम 3’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ संजय दत्त और अरशद वारसी भी लीड रोल में नजर आएंगे. हालांकि, इस खबर की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
भारत में कोरियाई दूतावास ने एक वीडियो क्लिप पोस्ट की है जिसमें कोरियाई राजदूत चांग जे-बोक के साथ एंबेसी में काम कर रहे स्टाफ के साथ आरआरआर फिल्म के “नाटू नाटू” गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अमेरिकन टीवी होस्ट निक केनन ने हाल ही में अपने 12वें बच्चे का स्वागत किया है।
टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्टर रिभु मेहरा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कीर्तिदा मिस्त्री के साथ शादी कर ली है।
बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे ने बीते दिन मनसे प्रमुख शिव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर में शिव ठाकरे, राज ठाकरे के पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं।