WWE Royal Rumble 2020: 29 रेसलर के साथ अकेले लड़ेगा Brock Lesnar, क्या दोहरा पाएगा इतिहास?
wwe, wwe hindi mein, wwe hindi mein video, WWE Royal Rumble 2020: WWE रॉयल रम्बल मैच (Royal Rumble) के दौरान ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जिसे सुनकर सबके होश उड़ जाएंगे। दरअसल ब्रॉक...

wwe, wwe hindi mein, wwe hindi mein video, WWE Royal Rumble 2020: WWE में द बीस्ट के नाम से मशहूर ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) WWE रॉयल रम्बल मैच (Royal Rumble) के दौरान कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जिसे सुनकर सबके पसीने छूट जाएं। दरअसल ब्रॉक 30 मैन रॉयल रम्बल मैच के दौरान रिंग में प्रवेश करने वाले पहले सदस्य होंगे जो निश्चित तौर पर एक चौंकाने वाला फैसला है। इस बात की पुष्टि खुद ब्रॉक के मैनेजर पॉल हेमैन ने मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) के दौरान की।
मालूम हो कि ब्रॉक लेसनर फिलहाल WWE चैंपियन हैं और उनकी ताकत से हर कोई वाकिफ है। ऐसे में दर्शक इस फाइट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फाइट के दौरान ये देखना दिलचस्प होगा कि ब्रॉक रिंग के उनके बाद प्रवेश करने वाले 29 खिलाड़ियों से किस कदर निपटते हैं। वैसे आमतौर पर ये देखा गया है कि जो खिलाड़ी रिंग में नंबर एक प्रवेश करता है वो ज्यादादेर तक नहीं टिकता लेकिन लेसनर को देखकर ऐसा लगता है कि वो इस बार रॉयल रम्बल मैच जीतने के मुख्य दावेदार हैं।
मालूम हो कि लेसनर ने आखिरी बार 2017 में रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लिया था। इस मैच के दौरान उन्होंने 26वें नंबर पर रिंग में प्रवेश किया था लेकिन उनका ये सफर गोल्डबर्ग ने 4 मिनट 30 सेकंड में उन्हें रिंग से बाहर करते हुए खत्म कर दिया था। इसके अलावा लेसनर ने 2003 में द अंडरटेकर को हराकर 30 मैन रॉयल रम्बल मैच जीता था।
रॉयल रम्बल का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टेक्सास के मिनट मेड पार्क में रविवार रात यानी 26 जनवरी को ये इवेंट होगा लेकिन भारतीय समय के अनुसार दर्शक इसे 27 जनवरी को देख पाएंगे। इससे पहले भी ब्रॉक लेसनर रे मिस्टीरियो संग अपनी फाइट को लेकर काफी सुर्खियों में थे।
बता दें कि इससे पहले भी ब्रॉक लेसनर ने रिंग में हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए रे मिस्टीरियो को इतना मारा था कि वो अपनी टांगों पर भी खड़े नहीं हो पा रहे थे। बाद में रेफरी और सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच बचाव करने के बाद रे मिस्टीरियो को लेसनर के प्रकोप से बचाया गया था।