Pathan News: फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया, जिनके पास सेंसरशिप और अभिनेता शाहरुख खान के साथ काम करने का अनुभव है, ने सुपरस्टार की फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले हुए विवाद के बारे में बात की। राहुल ने फिल्म ‘रईस’ को डायरेक्ट किया था, जिसमें Shahrukh Khan ही मुख्य किरदार में थे।
‘पठान’ भले ही इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हो, लेकिन इसकी रिलीज से पहले देशभर में इसका जमकर विरोध हो रहा था। कई हिंदू संगठनों ने फिल्म को बैन करवाने की धमकी दी थी, वहीं सोशल मीडिया पर भी इसके लिए बायकॉट ट्रेंड चलाया जा रहा था। फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण की बिकिनी पर जमकर बवाल हुआ था। जिसके बाद फिल्म में सेंसर बोर्ड द्वारा कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए गए थे।
सीबीएफसी अध्यक्ष प्रसून जोशी ने वाईआरएफ को सुझाव दिए, जिसके बाद फिल्म के कुछ सीन से लेकर कई डायलॉग में बदलाव हुए। अब इसे लेकर राहुल ढोलकिया ने कहा,”दर्शकों की संवेदनाओं और रचनात्मक अभिव्यक्तियों के बीच सही संतुलन बनाना सीबीएफसी के लिए हमेशा एक कठिन काम रहा है और हम फिल्म ‘पठान’ के सर्टिफिकेशन में भी इस भावना पर खरे उतरे हैं।”
एफएम कनाडा को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा,”मुझे जो बात पसंद नहीं आई वो है पूरी फिल्म को री-सेंसर करने का आइडिया। जो फिल्म पहले से ही सेंसर्ड है उसे नैतिकता के दृष्टिकोण के कारण फिर से सेंसर किया गया, यह प्रसून जोशी और सीबीएफसी के लोग जो भी थे, गलत काम था। ऐसा नहीं करना चाहिए था। इससे गलत मिसाल कायम होती है।”
फिल्म को री-सेंसर करना गलत
उन्होंने आगे कहा,”यदि आप उन लोगों की संख्या को देखते हैं जो इसे देखने गए हैं, तो मैं जानना चाहता हूं कि वे किस नैतिकता समूह की बात कर रहे थे। क्योंकि ‘जनता चाहती है कि इसे सेंसर किया जाए’ का यह पूरा विचार बकबास है। जनता यह नहीं चाहती। आप यह चाहते हैं। जनता इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में आई है।”
फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसने ओपनिंग डे पर ही 57 करोड़ का बिजनेस किया। अब तक फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म का बिजनेस 725 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है।