चिदंबरम का लिखा राहुल गांधी रट्टा मार रहे होंगे कि बजट पर क्या प्रतिक्रिया देनी है- बोले बॉलीवुड फिल्ममेकर, यूजर्स देने लगे ऐसा रिएक्शन
बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अशोक पंडित ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी चिदंबरम का लिखा रट्टा मार रहे होंगे कि बजट पर क्या प्रतिक्रिया...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 2021-22 का यूनियन बजट पेश किया। बजट को इस बार लिखित रूप में नहीं बल्कि इलेक्ट्रोनिक प्रारूप में पेश किया गया। इस बजट में कोरोनावायरस से जुझ रहे देश को 27.1 लाख का आत्मनिर्भर पैकेज देने की घोषणा की गई। वित्त मंत्री ने देश के वरिष्ठ नागरिकों यानि जिनकी उम्र 75 साल से अधिक है, के लिए यह घोषणा की कि उन्हें किसी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ेगा। निर्मला सीतारमण जब बजट पेश करने के दौरान यह कह रहीं थीं कि यह बजट किसानों को समर्पित है, तो विपक्ष ने ज़ोरदार हंगामा किया, लेकिन राहुल गांधी पूरी तरह शांत दिखे।
सोशल मीडिया पर बजट को लेकर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इस बजट को उन्होंने एक उम्मीद का बजट बताया। अशोक पंडित ने बजट की सराहना करते हुए राहुल गांधी पर तीक्ष्ण वार किया। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘चिदंबरम का लिखा हुआ राहुल गांधी अपने कमरे में बैठकर रट्टा मार रहे होंगे जो उनको बजट के बारे में प्रतिक्रिया देनी है। नतीजा देश जानता है।’
अशोक पंडित ने इस ट्वीट के साथ #BudgetOfHope का हैशटैग भी लगाया। अशोक पंडित के इस ट्वीट पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। अभिषेक प्रसाद ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, ‘रटा रटाया जवाब सबको मालूम है। यह ठीक नहीं, वह ठीक नहीं, अमीरों के लिए है, गरीबों के लिए नहीं। सब ठीक ठाक बजट होगा।’
चिदम्बरम का लिखा हुआ राहुल गांधी अपने कमरे ने बैठ कर रट्टा मार रहा होगा जो उनको #बजट_ के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देनी है !
नतीजा देश जानता है ! #BudgetofHope #Budget2021— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 1, 2021
गोदारा नामक यूज़र ने लिखा, ‘नकल में भी अकल की जरूरत होती है।’ राहु काल नाम से एक यूज़र लिखते है, ‘ये पूंजीपतियों का बजट है, गरीबों के खिलाफ है ये बजट। सिर्फ अडानी, अंबानी को लाभ होगा।’ सुमन सौरभ ने लिखा, ‘और सुरजेवाला ने राहुल के ट्विटर पर हिंदी में ड्राफ्ट सेव करके रखा होगा ट्वीट करने के लिए।’
रविंदर भंडारी ने योगेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए अशोक पंडित को जवाब दिया, ‘आज के लिए योगेंद्र यादव किसान नहीं इकोनोमिक एक्सपर्ट हैं।’ आपको बता दें कि नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन में योगेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका है।