Hansika Motwani News: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हाल ही में शादी की है और अब वह जल्द ही शो में दिखने वाली हैं। इस शो की खास बात ये है कि ये शो हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया (Sohael Kathuriya) की रियल-लाइफ वेडिंग पर आधारित है। जी हां! दर्शकों को हंसिका मोटवानी की शादी करीब से देखने को मिलेगी।
हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपने शो का ऐलान किया है। जिसका नाम है,’लव शादी ड्रामा’ और ये डिजनी प्लस हॉटस्टार प्रसारित होगा। प्रोमो वीडियो में हंसिका कहती हैं,”हेलो, मैं हूं हंसिका मोटवानी और मेरी जिंदगी में बहुत की खास कुछ हुआ है, मेरी शादी हो गई है।” अंगूठी दिखाते हुए हंसिका आगे कहती हैं,”पता है आप लोग शादी का ग्लो देख सकते हैं और आप पूरी शादी डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है।”
हंसिका ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा,”बिना ड्रामा के शादी क्या है?#HotstarSpecials #HansikasLoveShaadiDrama coming soon!” हंसिका की पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट्स करते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। फैंस उनकी शादी की झलकियां देखने को बेताब हैं।
बता दें कि हंसिका ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंस सोहेल कथूरिया (Hansika Motwani wedding) के साथ शादी की है। दोनों की ग्रैंड शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। शादी के साथ-साथ उनकी शादी से पहले की रस्मों के वीडियोज और फोटोज भी फैंस को देखने को मिले। इनकी शादी में परिवार के लोग, रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल हुए।
हंसिका मोटवानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। वह फेमस टीवी शो ‘शाका लाका बूम-बूम’ में अहम किरदार कर चुकी हैं और वह आखिरी बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ऋतिक रोशन की हिट फिल्म ‘कोई मिल गया’ में नजर आई थीं। इसके बाद वह हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म ‘तेरा सुरूर’ में लीड एक्ट्रेस का रोल कर और भी मशहूर हो गईं। वह अबतक कई फिल्में कर चुकी हैं। उनकी 50वीं फिल्म ‘महा’ पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।