जब करिश्मा ने छोटी बहन करीना से कहा दफा हो जाओ और…
मैं जब छोटी थी तो अक्षय कुमार और सलमान खान को देखा करती थी। मैं कहा करती थी कि एक दिन मैं उनके साथ काम करूंगी। मेरी बहन करिश्मा कपूर कहा करती थी दफा हो जाओ और स्कूल जाओ।’

बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान ने शुक्रवार को कहा कि वह अभिनेत्री कंगना रणौत की फिल्मों में अदा की जाने वाली भूमिकाओं से हमेशा प्रभावित रही हैं और वह उनके काम से प्रेरणा लेती हैं।
गौरतलब है कि ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए कंगना काफी तारीफ बटोर चुकी हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में करीना ने कहा, ‘इंडस्ट्री में कई लोग हैं जो मुझे प्रेरित करते हैं..कंगना मुझे प्रेरित करती हैं। वह बहुत अच्छा काम कर रही हैं।’ करीना ने कहा, ‘मैं हमेशा से अदाकारा बनना चाहती थी और मैंने इसे तब समझा जब मैं काफी छोटी थी।
मैं जब छोटी थी तो अक्षय कुमार और सलमान खान को देखा करती थी। मैं कहा करती थी कि एक दिन मैं उनके साथ काम करूंगी। मेरी बहन करिश्मा कपूर कहा करती थी दफा हो जाओ और स्कूल जाओ।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।