छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली यामी गौतम अपनी एक्टिविटीज के लिए चर्चा में रहती हैं। यामी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में आती रहती हैं। उन्होंने बीते साल ही निर्देशक आदित्य धर से शादी की है। यामी गौतम आज यानी 28 नवंबर 2022 को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। आज एक्ट्रेस शोबिज की दुनिया में जाना-माना चेहरा है।’विकी डोनर’से बॉलिवुड में धमाकेदार डेब्यू करने वाली यामी लगातार अच्छी फिल्मों में काम कर रही हैं। आइए जानते हैं यामी के बारे में कुछ ऐसी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे।
ऑडिशन के लिए डायरेक्टर ने कह दी यहा बात
यामी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मैं एक बड़े प्रोडक्शन हाउस और बहुत पॉपुलर कास्टिंग डायरेक्टर को ऑडिशन दिया था। डायरेक्टेर ने मुझसे कहा था कि तुम्हारा ऑडिशन अच्छा था।ये सुनकर मैं खुश हो गई। फिर उन्होंने कहा, आप शॉर्टलिस्ट भी हो गई हैं लेकिन प्रॉब्लम ये है कि आपको अपनी उम्र के मुताबिक कपड़े पहनने चाहिए। आपने ऐसे कपड़े क्यों पहने हैं?
आईएएस बनना चाहती थीं एक्ट्रेस
गौरतलब है कि यामी बचपन में IAS ऑफिसर बनना चाहती थीं। लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही प्लान किया हुआ था। यामी ने एलएलबी की पढ़ाई की। लेकिन स्कूल कॉलेज में टॉप स्टूडेंट में शुमार यामी ने 20 साल की उम्र में फैसला लिया कि वह ऐक्टिंग में अपना करियर बनाएंगी। उसके बाद यामी मुंबई आ गईं।
यामी का करियर
बात अगर यामी के करियर की करें तो उन्होंने डेली सोप ‘चांद के पार चलो’ में लीड रोल से अपनी शुरुआत करने वाली यामी गौतम ने कई विज्ञापनों और अन्य सीरियल्स में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने साल 2012 में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, बाला, दसवीं और थर्सडे जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय से सराही जा चुकी हैं। बता दें कि यामी के पिता भी पंजाबी फिल्म डायरेक्टर हैं। वो अपनी फिल्में ‘एक नूर’ और ‘अखियां उदीकदीयां’ के जाने जाते हैं। यामी की बहन सुरीली भी पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।