बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अपनी मेहनत और संघर्ष के दम पर आज वह बॉलीवुड पर राज करते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैंन फॉलोइंग है। सालों से वह इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। शाहरुख न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी पॉपुलर हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक्टर की इस कामयाबी में एक फकीर की भविष्यवाणी का बड़ा रोल है?
दरगाह पर खो गए थे 5 हजार रुपये: दरअसल बॉलीवुड के किंग खान ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था। इस इंटरव्यू में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी साथ नजर आईं थीं। शाहरुख खान बताते हैं कि यह घटना तब की है जब वह अपनी मां के साथ दुआ करने के लिए अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे थे। वह मन्नत की चादर लिए जा रहे थे। इस दौरान उनके 5 हजार रुपये गायब हो गए गये थे। जो उन्हें मां ने यह कहते हुए दिए थे कि इन्हें संभालकर रखना। जब वह पैसे ढूंढ रहे थे तो उनकी मुलाकात एक बाबा से हुई। किंग खान बताते हैं ‘फकीर ने मुझसे पूछा कि क्या कुछ गुम गया है? मैंने कहा, जी हां, फकीर ने फिर कहा, पांच हजार रु गुमे हैं क्या?’
फकीर ने की थी भविष्यवाणी: इसके बाद शाहरुख ने आगे बताया, ”मैं सोच ही रहा था कि इन्हें कैसे मालूम? इतने में फकीर ने कहा, जा यहां आया है,दर से खाली हाथ नहीं जाएगा। पांच हजार गंवाएं हैं, 500 करोड़ कमाएगा।”किंग खान ने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा,’मुझे कभी-कभार ऐसी बातों पर विश्वास नहीं होता। हम सब पढ़े-लिखे हैं और लगता है कि ऐसा होता नहीं होगा लेकिन मेरे साथ हुआ है।’
अजमेर शरीफ की दुआएं हैं साथ: अभिनेता ने आगे कहा, ‘अजमेर शरीफ की दुआ है मुझ पर,दया है उनकी। मुझे लगता है कि पैसों की बात नहीं है लेकिन मैंने बहुत नाम कमाया है। मैंने बहुत अच्छी चीजें कमाई हैं और हम मां की दुआ के लिए गए थे। वह नहीं रहीं मगर अजमेर शरीफ की दुआएं आज भी मेरे साथ हैं।’
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म है पठान। जिसके लिए बॉलीवुड के बादशाह ने काफी अलग लुक रखा। वहीं अब वो लुक रिवील हो चुका है। फिल्म अगले साल रिलीज होगी जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सितारे भी होंगे। वहीं पठान के अलावा कुछ समय पहले ही शाहरुख ने अगली फिल्म का भी ऐलान कर दिया है वो राजकुमार हिरानी की डंकी में दिखेंगे।